Ravindra Jadeja का नहीं मिल रहा रिप्लेसमेंट, रोहित-द्रविड़ इस फ्लॉप खिलाड़ी को दे रहे हैं बार-बार मौके!
Published - 09 Dec 2022, 07:53 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:36 AM

भारत को इस समय रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की तलाश है। पिछले महीनों में देखा जाए तो अब तक कई खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है। लेकिन, कोई भी खिलाड़ी कप्तान की उम्मीदों पर अभी तक खरा नहीं उतर सका है। एकदिवसीय विश्व कप इस साल भारत में होगा और इसकी तैयारियों में टीम इंडिया लग चुकी है। ऑलराउंडर के तौर पर अभी तक जिन खिलाड़ियों को आजमाया है उन्होंने सिर्फ निराश किया है।
अपनी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट अब भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। लेकिन, इस बीच कप्तान रोहित शर्मा जिस खिलाड़ी को बार-बार मौका दे रहे हैं, वही टीम को निराश कर रहा है।
Ravindra Jadeja का नहीं मिल रहा रिप्लेसमेंट
एकदिवसीय विश्व कप की शुरूआत से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को परिपक्क करना चाहते हैं। जिस वजह से चयनकर्ता और बीसीसीआई उभरते हुए सितारों को टीम में खेलने का मौका दे रहे हैं। वॉशिंंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला खिलाडियों ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खुद को साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी है तो जडेजा की जगह टीम में शामिल हुए शाहबाज अहमद हर बार अपने खराब प्रदर्शन से टीम को निराश कर रहे हैं।
शाहबाज ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले है। इसी बीच उन्होंने एक मुकाबले में बल्लेबाजी की है। जिसमे वो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में 4.80 के इकॉनोमी रेट से महज 3 विकेट चटके है। इन आकड़ो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहबाज को जडेजा (Ravindra Jadeja) के जैसा खेलने के लिए अभी कांफी मसक्कत करनी पड़ेगी। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें पहले मुकाबले में टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने 9 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 39 रन लुटाए। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
Ravindra Jadeja का करियर रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरो में से एक रविद्रं जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे है। लेकिन, उनकी कमी टीम इंडिया को एशिया कप से लेकर टी20 विश्व कप और अब बांग्लादेश दौरे पर भी खल रही है। फिलहाल, भारतीय टीम में ऐसा कोई भी खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहा है। जो उनकी जगह टीम में ले सके। जडेजा ने 171 मैचों मे 32 के औसत से 2447 रन बनाये है जबकि 171 मैचों मे कुल 189 विकेट झटक चुके है। तो यहाँ पर ये कहना गलत नहीं होगा कि शायद जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट संभव नहीं दिख रहा है। चाहे बल्लेबाजी में हो या फील्डिंग में या फिर बॉलिंग हो।