पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज से टीम को मजबूती देने वाला ये खिलाड़ी ने टीम प्रबंधन समेत फैंस को भी खासा प्रभावित किया है। उनके हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया में बरकरार रखा है। लेकिन उनके टीम में होने से एक खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है। इस खिलाड़ी की अब टीम में वापसी नामुमकिन लग रही है। लिहाजा, उसके संन्यास लेने की नौबत आ गई है।
Axar Patel की वजह से इस खिलाड़ी की आ गई संन्यास लेने की नौबत!
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिए टेस्ट में अपना पहला कदम रखा था। विराट कोहली ने उन्हें इंग्लैंड जैसी टीम के सामने डेब्यू करने का मौका दिया था। इस सीरीज की दिलचस्प बात ये थी कि इसका हिस्सा एक खिलाड़ी भी था जिसको आज लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इसको पिछले दो साल से टीम में जगह नहीं मिल सकी है। और इसकी वजह कहीं ना कहीं अक्षर पटेल ही हैं। क्योंकि अक्षर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की कर ली है। पटेल की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवाने वाला क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम हैं।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल की छुट्टी के बाद यह खिलाड़ी बनाया गया उपकप्तान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच हुआ बड़ा बदलाव
Axar Patel के डेब्यू टेस्ट मैच में था ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा
दरअसल, 33 वर्षीय शाहबाज ने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। कोहली ने सीरीज के पहले मुकाबले में नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे। इसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें ड्रॉप कर कप्तान ने अक्षर (Axar Patel) को डेब्यू करने का मौका दिया और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए सबको प्रभावित किया। लिहाजा, अक्षर (Axar Patel) की एंट्री ने शाहबाज के लिए टीम के दरवाज़े बंद कर दिए, जोकि अब तक नहीं खुल पाए हैं।
इस वजह से नहीं बना सकता है ये खिलाड़ी टीम में जगह
शाहबाज नदीम पिछले दो सालों से टीम इंडिया में जगह पाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनका ये इंतजार खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसलिए वह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, पटेल इस समय बेहद ही शानदार लय में चल रहे हैं। वह टीम के लिए बैक टू बैक मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करने के बारे में ना तो टीम सिलेक्टर सोच सकते हैं और ना ही खुद कप्तान। इसी के साथ बता दें कि नदीम ने दो मैचों में 8 विकेट निकाले हैं। जबकि 10 मुकाबलों में अक्षर के नाम 48 विकेट हैं। इसके अलावा वह बल्ले से भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Axar Patel के शानदार प्रदर्शन ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर