IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले फैंस को तगड़ा झटका, इस भारतीय स्पिनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Published - 05 Mar 2024, 01:59 PM

IND vs ENG: 5वें टेस्ट से पहले फैंस को तगड़ा झटका, इस भारतीय स्पिनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। धर्मशाला में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी 4-1 की बढ़त के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। लेकिन इस भिड़ंत (IND vs ENG) से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्पिनर ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है। विदेशी लीगो में शिरकत करने के लिए इस खिलाड़ी ने यह कदम उठाया है।

IND vs ENG: आखिरी टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Shahbaz Nadeem has announced his retirement from professional cricket.

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के स्पिनर शाहबाज नदीम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू साल 2019 में किया था।

हालांकि, उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका नहीं मिल सका। वहीं, लंबे समय तक टीम इंडिया में वापसी की राह देखने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Team India के लिए खेले दो मैच

ind vs eng

शाहबाज नदीम मे भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। शाहबाज नदीम ने टीम इंडिया के लिए महज दो टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वह चार पारियों में आठ विकेट ही चटका पाए हैं। इसके अलावा बात की जाए उनके आईपीएल करियर की तो उन्होंने 72 मैच की 70 पारियों में 48 सफलताएं हासिल की है। हालांकि, उनका घरेलू प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस फॉर्मेट में उनके नाम 542 विकेट दर्ज हैं।

IPL 2024 ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

शाहबाज नदीम आईपीएल के मंच पर दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। लेकिन आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अब अचानक संन्यास की घोषणा कर सभी को चौका दिया है। बता दें कि उनका अपने संन्यास पर कहना है कि वह युवा क्रिकेटर्स को मौका देना चाहते हैं। इसके अलावा उनका लक्ष्य अब विदेशी टी-20 लीग पर फोकस करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Ind vs Eng Shahbaz Nadeem
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर