टीम इंडिया में लंबे समय से नजरअंदाज हो रहे इस घातक खिलाड़ी ने गेंद से बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे

Published - 26 Jan 2023, 01:56 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:30 AM

टीम इंडिया में लंबे समय से नजरअंदाज हो रहे इस घातक खिलाड़ी ने गेंद से बरपाया कहर, 5 विकेट लेकर बल्ले...

रणजी ट्रॉफी के मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे है। वैसे-वैसे ही इसका रोमांच दोगुना होता जा रहा है। इस लीग में खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देने की कोशिश में लगे रहते हैं। आज यानी 26 जनवरी को झारखंड और कर्नाटका के बीच कांटे की जंग जारी है। यह मुकाबला कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 33 वर्षीय लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ स्पिनर गेंदबाज शाहबाज (Shahbaz Nadeem) ने अपनी फिरकी से कमाल का प्रदर्शन कर अग्रवाल एंड कम्पनी के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे कर्नाटक की पूरी टीम घुटने टेकते हुए नजर आई। आईए नजर डालते है उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर इस लेख के जरिए।

Shahbaz Nadeem ने की घातक गेंदबाजी

Shahbaz Nadeem at the forefront of Jharkhand's rise | Cricket News - Times of India

आईपीएल 2023 की शुरूआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमें के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। लखनऊ के 33 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem)ने अपनी फॉर्म वापसी हासिल कर ली है। झारखंड और कर्नाटक के बीच जारी जंग में जादुई गेंदबाज ने अपनी गजब की गेंदबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने सबसे पहले ओपनिंग करने आए कप्तान मयंक अग्रवाल को सस्ते में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद नदीम ने निकिन जोस, विस्फोटक बल्लेबाज मनीष पांडे, कृष्णप्पा गौतम और विधापथ के विकेट चटके। उन्होंने मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 36 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेंडन भी डाले। वहीं 141 रन लुटाकर 5 विकेट झटके। उनके विकेट की बदौलत कर्नाटक की पूरी टीम 90वें ओवर में ही सिमट गई।

ऐसा रहा मैच का हाल

Shahbaz Nadeem cricket: Why is Kuldeep Yadav not playing today's 1st Test between India and England in Chennai? - The SportsRush

झारखंड और कर्नाटक क बीच मुकाबले में कप्तान विराट सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जो कि बहुत ज्यादा खराब साबित हुआ। झारखंड की पूर टीम महज164 रनों पर ही सिमट गई। इस पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। वहीं दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल की टीम ने 300 रन बनाए।

इस पारी में बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज देवदत्त पाडिकल के बल्ले से शतकीय पारी निकली। वही दूसरी पारी में झारखंड की पूरी टीम 201 रनों पर ही ढेर हो गई। अग्रवाल एंड कम्पनी को मैच जीतने के लिए मात्र 66 रनों की जरूरत है। हालांकि, नदीम (Shahbaz Nadeem) की शानदार गेंदबाजी टीम के किसी काम आती हुई नजर नहीं आ रही है।