IND vs ENG: 542 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने बढ़ाई भारत की टेंशन, आखिरी टेस्ट से पहले अचानक लिया संन्यास
Published - 06 Mar 2024, 06:07 AM

Table of Contents
IND vs ENG: टीम इंडिया कल यानी 7 मार्च से धर्मशाला में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेलने जा रही है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में अंक हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन इस भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट मैच से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है. कौन है ये प्लेयर आइये जानते हैं.
IND vs ENG आखिरी मैच से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
दरअसल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के फाइनल मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने भारत के लिए पदार्पण करते हुए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं. हालाँकि, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी गेंदबाज़ी से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. काफी समय से वह भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं मिलने पर आखिरकार उन्होंने यह फैसला लिया.
टीम इंडिया के लिए खेल सके सिर्फ 2 मैच
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच संन्यास लेने वाले शाहबाज़ नदीम ने 2004 में केरल के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उस वक्त नदीम ने उस मैच में दो विकेट लिए थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाया. अक्टूबर 2019 में नदीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. नदीम ने टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं. उस मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. हालांकि इस सीरीज के बाद शाहबाज नदीम के करियर पर ब्रेक लग गया.
Shahbaz Nadeem has announced his retirement from professional cricket. pic.twitter.com/6IaFAsHmhJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2024
विदेशी लीग में खेलते दिखेंगे शाहबाज नदीम
इस साल की आईपीएल नीलामी में शाहबाज नदीम अनसोल्ड रह गए. किसी भी टीम ने उन्हें अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अन्य लीगों में भाग लेना जारी रखेंगे. इसका मतलब है कि वह विदेशी टी20 क्रिकेट में खेलने पर ध्यान दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी रेड बॉल मैच रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ खेला था.
इसके बाद वह अब घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर नहीं आएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि नदीम ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ कुल 72 मैच खेले हैं. वह 2018 विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 140 मैचों में 28.86 की औसत से कुल 542 विकेट लिए हैं. वहीं दो टेस्ट मैचों में वह सिर्फ 8 विकेट ही ले सके.
ये भी पढ़ें: “वो करेगा क्या”, आकाश चोपड़ा के इस IPL टीम के कप्तान कहा ‘निकम्मा’, खुद बताई चौंकाने वाली वजह
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर