Team India: टीम इंडिया में कई खिलाड़ी आते हैं। लेकिन कुछ ही अपनी जगह स्थाई कर पाते हैं। बाकी खिलाड़ी इंटरनेशनल डेब्यू तो करते हैं। लेकिन जितनी जल्दी वह टीम में आते है। उतनी जल्दी ही बाहर भी हो जाते हैं। पिछले दो सालों में भारतीय टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी आए, जिनका इंटरनेशनल डेब्यू बहुत जल्दी हुआ। लेकिन कुछ समय बाद ही वे भी बाहर हो गए। अब दिक्कत यह है कि चयनकर्ता भी इन तीनों खिलाड़ियों को भूल चुके हैं। कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...
Team India से अचानक गायब हो गए ये 3 खिलाड़ी
शाहबाज अहमद
हरियाणा से आने वाले शाहबाज अहमद ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया था। इसके बाद इस ऑलराउंडर ने 2023 में भारत के लिए टी20 मैच खेले। कुल मिलाकर इस खिलाड़ी ने वनडे और टी20 में भारत के लिए 5 मैच खेले,
जिसमें उन्होंने 5 विकेट भी लिए। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में स्थाई मौके नहीं मिले। अब हालात ऐसे हैं कि शाहबाज को भविष्य में भी मौका मिलना मुश्किल है।
दीपक हुड्डा
शाहबाज अहमद के अलावा दीपक हुड्डा ने भी टीम इंडिया (Team India ) में बहुत जल्दी एंट्री की। दिग्गज खिलाड़ी और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने दीपक की तुलना विराट कोहली से की। लेकिन हुड्डा कोहली जैसे बिल्कुल नहीं थे। आपको बता दें कि हुड्डा ने फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था।
उन्होंने भारत के लिए 21 टी20 और 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 368 और 153 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 1 शतक भी लगाया है। लेकिन इन सबके बावजूद हुड्डा भारतीय टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है।
राहुल त्रिपाठी
शाहबाज और दीपक हुड्डा के अलावा राहुल त्रिपाठी टीम इंडिया (Team India )के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके डेब्यू की काफी चर्चा हुई थी। उन्होंने भी भारत के लिए डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी स्थाई जगह नहीं बनाई।
उन्हें कुछ ही मैचों में मौका दिया गया। राहुल ने भारत के लिए पांच मैच खेले। पांचों मैचों में उनका प्रदर्शन औसत रहा। इन मैचों में उन्होंने 19 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से कुल 97 रन बनाए।
ये भी पढ़ें : कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी