रवींद्र जडेजा की परछाई में तबाह हो गया इस ऑल राउंडर का करियर, 5 मैचों में दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shahbaz Ahmed, Team India , Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडरों में से एक हैं। यही वजह है कि वह हर फॉर्मेट में भारतीय टीम की पहली पसंद हैं। बेशक वह भारत की पहली पसंद हैं लेकिन बीते कुछ महीनों से उनका प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। खासकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया है।

उन्होंने टी20 से जरूर संन्यास ले लिया है। लेकिन अब वह वनडे में भारत की पसंद हैं। लेकिन इन दोनों फॉर्मेट में बल्ले से उनका योगदान कुछ खास नहीं रहा है, जबकि भारत को एक ऐसा ऑलराउंडर मिला, जिसका प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा रहा। लेकिन उसे सिर्फ 5 मैच खेलने के बाद नजरअंदाज कर दिया गया।

Ravindra Jadeja की वजह से तबाही की ओर ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि शाहबाज अहमद ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में भारत के लिए डेब्यू किया था। फिर उन्होंने टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया।
  • उन्होंने भारत के लिए करीब 5 मैच खेले। लेकिन उसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसकी वजह थे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि जडेजा के न होने की वजह से ही शाहबाज को भारतीय टीम में चुना गया।

शाहबाज अहमद को नहीं मिल पा रहा मौका

  • इस दौरान शाहबाज का योगदान भी टीम इंडिया के लिए ठीक-ठाक रहा। उन्होंने भारत के लिए पांच मैचों में 5 विकेट लिए। वनडे में 3 और टी20 में 2। हालांकि, बल्ले से उनका योगदान नहीं रहा।
  • क्योंकि उन्हें बल्ले से ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन अगर उन्हें पांच मैचों के अलावा और मौके मिलते तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
  • इसका अंदाजा आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। साथ ही, अगर भारतीय टीम प्रबंधन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह शाहबाज पर निवेश करता तो भारत को एक और बेहतरीन खिलाड़ी मिल सकता था,

आईपीएल 2024 में शाहबाज ने किया है शानदार प्रदर्शन

  • गौरतलब हो कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी ठीक-ठाक है। लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अक्सर भारत को निराश किया है।
  • इसके उलट अगर शाहबाज के सिर्फ आईपीएल 2024 में बल्लेबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25.9 की औसत और 130.2 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। निचले क्रम में 215 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: चंद मैचों के बाद राजा से रंक बने टीम इंडिया के ये 3 स्टार खिलाड़ी, पैसों के लिए दर-दर की खा रहे ठोकरें

team india ravindra jadeja Shahbaz Ahmed