अक्षर पटेल के कारण सिर्फ 5 मैच खेलकर तबाह हो गया इस धाकड़ ऑल राउंडर का करियर, विराट कोहली मानते हैं छोटा भाई  

author-image
Nishant Kumar
New Update
Axar Patel के कारण सिर्फ 5 मैच खेलकर तबाह हो गया इस धाकड़ ऑल राउंडर का करियर, विराट कोहली मानते हैं छोटा भाई  

Axar Patel: टीम इंडिया को हाल के दिनों में अक्षर पटेल के रूप में एक बहुत ही बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मिला है, जो मुश्किल वक्त में विकेट लेने के साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी करता है। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन का अंदाजा उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखकर लगाया जा सकता है।

यह शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन उन्हें तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अहम खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बनाता है। एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए यह निराशाजनक बात है। अब इस खिलाड़ी के लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Axar Patel की वजह से ये खिलाड़ी हुआ बर्बाद

  • बता दें कि अक्षर पटेल (Axar Patel) की वजह से जिस खिलाड़ी का टीम इंडिया में जाने का रास्ता बंद हुआ है, वो कोई और नहीं बल्कि हरियाणा के शाहबाज अहमद हैं
  • शाहबाज ने 2022 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20 डेब्यू भी किया है।
  • डेब्यू के दोनों मैचों से पता चला कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें वनडे और टी20 दोनों शामिल हैं।

शाहबाज अहमद ने 5 विकेट लिए

  • उन्होंने भारत के लिए पांच विकेट लिए। शाहबाज की खासियत ये है कि वो गेंद से जितने शानदार हैं, बल्ले से भी उतने ही शानदार हैं।
  • हालांकि, उन्होंने भारत के लिए बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखाया है। लेकिन बल्ले से उनके प्रदर्शन का अंदाजा आईपीएल 2024 के मैचों से लगाया जा सकता है, जहां वो काफी अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए।
  • शानदार होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। इसकी वजह हैं अक्षर पटेल (Axar Patel) ।

जडेजा के रूप में भी विकल्प

  • गौरतलब है कि भारत के पास पहले से ही रवींद्र जडेजा के रूप में एक ऑलराउंडर मौजूद है, जो टीम इंडिया में भारत की पहली पसंद हैं।
  • हालांकि, जडेजा अब टी20 में नहीं हैं। लेकिन अब टेस्ट और वनडे में वे पहली पसंद हैं। उसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं, जो दूसरे ऑलराउंडर हैं। उन्हें जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर माना जा रहा है।
  • क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। यही वजह है कि शाहबाज अहमद जैसे किसी दूसरे खिलाड़ी के टीम इंडिया में आने की संभावना काफी कम है।

ये भी पढ़ें :गिल-केएल एक साथ खेलेंगे पंत-जडेजा के खिलाफ, इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे को हराने के लिए रचेंगे षड्यंत्र

team india axar patel Shahbaz Ahmed