रवींद्र जडेजा की टी20 वर्ल्ड कप से हुई छुट्टी, इस स्पिन ऑलराउंडर ने बनाई जगह, मौका देने मजबूर हुए रोहित-द्रविड़!

author-image
Nishant Kumar
New Update
shahbaz ahmed can replace ravindra jadeja in team india for t20 world cup 2024

Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त है. लेकिन, वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है. आईपीएल के तुरंत बाद 2 जून से भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होना है. इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान होने वाला है.

लेकिन, स्क्वॉड में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह बनती हुई नहीं दिख रही है. उनकी जगह इस स्टार ऑलराउंडर के नाम पर चर्चा हो रही है, जो इन दिनों आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से हैरान कर रहा है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है?

Ravindra Jadeja की जगह ले सकता ये स्पिनर

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में SRH ने चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की.
  • हैदराबाद की जीत के साथ शाहबाज अहमद का बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला.
  • सबसे पहले उन्होंने गेंद से 1 विकेट लिया. फिर इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी 18 रन की अहम पारी खेली.
  • आपको बता दें कि शाहबाज़ की ये पारी भले ही छोटी थी. लेकिन काफी अहम थी. क्योंकि जब ट्रेविस हेड आउट हुए तो SRH का स्कोर 2 विकेट पर 106 रन था.
  • यहां टीम को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी, जो शाहबाज़ ने एडन मार्क्ररम के साथ की और टीम प्रबंधन का भरोसा जीता.
  • यह पहली बार नहीं है जब मूल रूप से हरियाणा के खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया हो.
  • मौजूदा आईपीएल में खिलाड़ी का प्रदर्शन ऐसा ही रहा है, जो उन्हें मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने का हकदार बनाता है. लेकिन ऐसा होता है तो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह खतरे में पड़ सकती है.

शाहबाज़ अहमद का प्रदर्शन बेहतरीन रहा

  • आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईपीएल 2024 में अब तक चार मैच खेले हैं.
  • लेकिन अब तक वो बल्ले और गेंद से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने सिर्फ ही 1 विकेट लिया है और बल्ले से कुल 84 रन बनाए हैं.
  • वहीं अगर शाहबाज अहमद की बात करें तो उन्होंने भी कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. वहीं 3 पारियों में उनके बल्ले से 56 रन निकले.
  • इन आंकड़ों से साफ है कि शाहबाज अहमद अब तक जडेजा से कहीं ज्यादा किफायती रहे हैं, जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने को रोहित-द्रविड़ को मजबूर कर सकता है.

शाहबाज़ अहमद का आईपीएल करियर

  • शाहबाज अहमद की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 377 रन बनाए हैं और कुल 17 विकेट लिए हैं.
  • शाहबाज़ ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. 2020 से 2023 आईपीएल तक शाहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी टीम के लिए ही खेले हैं.
  • लेकिन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने खेमे से जोड़ लिया है.

ये भी पढ़ें : 150 की रफ्तार वाले पाकिस्तानी गेंदबाज के साथ डॉक्टर ने किया खिलवाड़, फ्रैक्चर की जगह दूसरा इलाज कर बर्बाद किया करियर

team india ravindra jadeja Shahbaz Ahmed T20 World Cup 2024