चोटिल साहा की जगह इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिला ऐतिहासिक टेस्ट खेलने का मौका
Published - 02 Jun 2018, 10:46 AM

अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरु में खेले जाने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह दी गई है. रिद्धिमान साहा को आइपीएल के दौरान यह चोट लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 25 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर के दौरान चोट लगी थी. एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
उन्होंने आगे कहा कि "मैं पिछले कुछ समय से मुंबई के डॉक्टर की निगरानी में हूं और कुछ दिनों में वो मेरी रिपोर्ट देखकर मेरी फिटनेस पर फैसला लेंगे. इसलिए मैं अभी से यह नहीं कह सकता कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में मैं हिस्सा ले सकूंगा या नहीं. बीसीसीआइ ने मेरी चोट पर नजर बनाई हुई है और यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि मैं समय पर अपनी चोट से उबर पाऊंगा या नहीं."
2007 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक टेस्ट श्रृंखला में सफल रहे थे. उन्होंने लॉर्ड्स में 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन की पारियां खेली थी. कार्तिक ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था. प्रथम श्रेणी मैचों में हालांकि उनका रिकॉर्ड शानदार है जहां उन्होंने 27 शतकों सहित 9,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक के साथ 1000 रन बनाए हैं.