"उसे वर्ल्ड कप खिलाओ", इस युवा खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहते हैं शाहरुख खान, BCCI से की बड़ी मांग

Published - 30 Apr 2024, 06:47 AM

KKR के इस युवा भारतीय खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं Shahrukh Khan, BCCI से की बड़ी म...

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. केकेआर 9 मैचों में 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे चांस नजर आ रहे हैं. वहीं, वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बॉलीवुड के शहंशाह किंग खास ने अपनी राय रखी और वह KKR के इस विस्फोटक बल्लेबाज को टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने बीसीसीआई से इससे जुड़ी बड़ी मांग कर दी है.

KKR के इस प्लेयर के लिए Shah Rukh Khan हैं उत्सुक

टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत में IPL 2024 खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर स्क्वाड में जगह बनाने की ताक में लगे हैं. इस दौरान कुछ प्लेयर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर सबका ध्यान खींच भी लिया है. इस लिस्ट में केकेआर के लिए फिनिशर का रोल निभा रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम टॉप पर चल रहा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी राय रखते हुए कहा,

''IPL 2024 में खेल रहे कई युवा खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में खेलने के हकदार हैं. उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. लेकिन, मेरी अपनी निजी राय है कि रिंकू सिंह को मौका मिलना चाहिए. मैं उनके लिए काफी उत्साहित हूं. लेकिन, इस साल उन्हें IPL में ज्यादा मौके नहीं मिले. क्योंकि शीर्ष क्रम ने काफी रन बनाए हैं.''

क्या रिंकू सिंह को मिल पाएगी टी20 विश्व कप में जगह?

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम का ऐलान करना है. रिपोर्ट्स के मुताबित मई के पहले सप्ताह में भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है. उससे पहले कयादों का दौर जारी है.
  • अभी तक आकाश चोपड़ा, सुरेश रैना और संजय मांजरेकर जैसे तमाम प्लेयर्स ने अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुके हैं.
  • जिसमें रिंकू सिंह को महत्व दिया गया है. ऐसे में असल सवाल यह है क्या चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें स्क्वाड में शामिल कर पाएंगे या नहीं, फिलहाल ये देखना अपने आप में काफी रोचक होगा.

कुछ ऐसा रहा है रिंकू सिंह का टी20 करियर

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) को पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. उसके बाद उन्हें 15 टी20 मैचों में भारत को और से मौका मिला. जिसमें रिंकू ने 11 में 89 की औसत से 356 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोहित शर्मा के 37वें जन्मदिन पर नन्हें फैंस ने मनाया जश्न, केक काट कर हिटमैन को खास अंदाज में किया विश

Tagged:

kkr shah rukh khan Rinku Singh T20 World Cup 2024 IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.