सुपरस्टार शाहरूख खान को मिली महिला क्रिकेट टीम की ये खास जिम्मेदारी, खुद एक्टर ने ट्वीट कर जताई खुशी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Shah Rukh Khan becomes the owner of a women's cricket team

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) का नाम अब क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियों में है. आईपीएल में अपनी केकेआर टीम को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले शाहरूख की कई फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं. लेकिन, इसके बावजूद उनकी चर्चा किसी और वजह से हो रही है. हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को महिला क्रिकेट टीम का ऑनर घोषित किया किया है. जिसकी खुशी खुद उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए की है.

महिला टीम के मालिक बने Shah Rukh Khan, जताई खुशी

 Shah Rukh Khan owner of women's cricket

दरअसल शाहरूख खान हाल ही में महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने हैं. इस घोषणा के बाद उनकी क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी टी-20 अप्रैल में ग्रेटर लॉस एंजिल्स में एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने के लिए आएंगे. इस समय आ रही है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई महिला क्रिकेट टीम इस साल होने वाली वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर शामिल होगी.

महिला टीम के ऑनर बनते ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की है. उन्होंने अपने ऑफिशिल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा,

"अगस्त से शुरू होने वाले WCPL में महिला क्रिकेट टीम को लाइव खेलते हुए देखना चाहते हैं. ये हम सभी के लिए एक खुशी का पल है और निश्चित ही लोगों का प्यारा सेट उम्मीद है कि मैं इसे लाइव देखने के लिए वहां उपलब्ध रहूंगा."

आईपीएल में केकेआर टीम के ऑनर हैं एक्टर

 Shah Rukh Khan owner of a KKR IPL Team

बता दें कि शाहरूख खान भले ही अपनी ब्लॉबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, क्रिकेट से भी उनका एक अलग ही लगाव रहा है. आईपीएल में उनकी टीम केकेआर ने खूब नाम कमाया है और 2 बार इस चमचमाती ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है. पिछले कुछ सालों से भले ही उनकी टीम इस खिताब को जीतने से चूक रही है लेकिन, शाहरूख को अपने खिलाड़ियों पर हमेशा ही भरोसा रहता है.

जल्द ही अबू धाबी में भी शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की एक टीम शुरू हो रही नई टी-20 लीग में नजर आने वाली है. जिससे दुनियाभर के फैंस का मनोरंजन होने वाला है. इस लीग का आगाज 23 अक्टूबर से होगा.

shah rukh khan