लाइव मैच में टशन में दिखे किंग खान, फिल्मी स्टाइल में जलाई सिगरेट, VIP बॉक्स में जमकर लगाए कश, VIDEO वायरल
Published - 24 Mar 2024, 08:55 AM

लाइव मैच में Shah Rukh Khan ने फूंकी सिगरेट
- ईडन गार्डन नें खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से धूल चटा दी और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहले ही मैच में जीत दर्ज कर अंक तालिका में खाता खोल लिया है.
- इस बीच अपनी टीम को स्टेडियम में सपोर्ट करने आए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी एक हरकत की वजह से कैमरे में कैद हो गए. उन्हें लाइव मैच के दौरान VIP बॉक्स में सिगरेट पीते हुए देखा गया. जब तक वह अपने आप को छिपा पाते तब तक यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई था.
- शाहरुख खान को मैदान में साफ तौर पर धूम्रपान करते हुए देखा जा रहा है. जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गए हैं और फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
फैंस ने बीसीसीआई पर साधा निशाना
- सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर निशाना साधा है. यूजर ने लिखा कि, ये बॉलीवुड एक्टर और #KKR टीम के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) है जो ये नेशनल टीवी पर खुलेआम सिगरेट पी रहे हैं.
- बीसीसीआई को टैग करते हुए आगे लिखा कि क्या ज़मीन पर धूम्रपान की अनुमति है? इसका युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. यह कतई स्वीकार्य नहीं है. आपको शर्म आनी चाहिए.
- इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के फाइनल के दौरान इमाद वसीम को ड्रेसिंग रूम के अंदर सिगरेट पीते हुए देखा गया था. फैंस ने उन पर कड़ी सजा की मांग की थी ताकि भविष्य में कोई प्लेयर खुलेआम ऐसा नहीं कर सके.
यहां देखें वीडियो...
He is Shahrukh Khan, Bollywood actor and owner of #KKR team.. He is Smoking cigarettes openly on national TV..
— Sneha 🐦 (@besneha25) March 23, 2024
- @BCCI Is smoking allowed on the ground ?? It can have a negative impact on youth..
- This is not acceptable at all. Shame on you @iamsrk#KKRvSRH #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/yrinlotmTu
यह भी पढ़ें: “उन दोनों की वजह से…”, KKR से 20वें ओवर में हारने के बाद भड़के पैट कमिंस, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
Tagged:
IPL 2024 kkr KKR vs SRH shah rukh khanऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर