'पूरी रात परेशान...', मुंबई की सड़कों पर टीम इंडिया की परेड में हुआ जमकर हल्ला, तो शाहरूख खान ने कर दिया ऐसा ट्वीट 

author-image
Nishant Kumar
New Update
shah rukh khan, team india , T20 World Cup

Shah Rukh Khan: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया भारत लौट आई है. एक दशक बाद भारत की जीत का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. टी20 वर्ल्ड जीत के बाद मुंबई की सड़कों पर बीती शाम विजय जुलूस निकाला गया। मुंबई में टीम के लिए भव्य रोड शो का आयोजन किया गया.

मुंबई के प्रसिद्ध नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव तक भव्य रोड शो के लिए सभी मुंबईवासी एकत्र हुए. यहां से उनकी विजय परेड निकाली गई. इस परेड को देखकर बॉलीवुड अभिनेता और आईपीएल टीम केकेआर के मालिक शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) भी हैरान रह गए. उन्होंने इस परेड को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Shah Rukh Khan ने शेयर किया खास पोस्ट

  • टीम इंडिया के प्रदर्शन की जहां हर कोई सराहना कर रहा है, वहीं अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी टीम की तारीफ की है.
  • रोड शो में प्रशंसकों की भीड़ देखकर वो भी दंग रह गए. उन्होंने पीटीआई की ओर से अपलोड की गई एक वीडियो को शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

पूरी रात नाचो, मजा करो- शाहरुख खान

  • शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने ट्विटर पर टीम इंडिया के जश्न का एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में इस जीत की फीलिंग को साझा करते हुए लिखा,
  • "उन सभी को इतना खुश और भावुक देखकर मेरा दिल गर्व से भर गया... एक भारतीय के तौर पर एक अद्भुत पल. यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि हमारे भारत के बच्चे हमें इतनी ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं!!! मैं अपनी टीम इंडिया से प्यार करता हूं... और अब पूरी रात नाचो, मजा करो. नीली जर्सी में इन लड़कों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.. बीसीसीआई, जय शाह और पूरे सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जिन्होंने पर्दे के पीछे अथक परिश्रम किया ताकि हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ सकें."

मुंबई में भव्य रोड शो के कई वीडियो वायरल

  • गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो क्लिप और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें मुंबई के लोगों का क्रिकेट के प्रति प्रेम इस समय देखने को मिला.
  • वानखेड़े स्टेडियम इलाके में भारी भीड़ ने सबका ध्यान खींचा.
  • मालूम हो कि 29 जून को हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
  • भारतीय टीम दूसरी बार चैंपियन बनी. इस सफलता का जश्न मनाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी टीम को अपने कार्यालय आमंत्रित किया था.
  • दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद पूरी टीम मुंबई पहुंची और भव्य रोड शो में शामिल हुई.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शिखर धवन की अचानक चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री, इस ओपनर की लेंगे जगह

team india kkr shah rukh khan T20 World Cup 2024