IPL 2026 के लिए शाहरुख़ खान ने किया KKR के नए हेड कोच का ऐलान, गंभीर के बेस्ट फ्रेंड को सौंपी जिम्मेदारी
Published - 26 Oct 2025, 01:42 PM | Updated - 26 Oct 2025, 01:45 PM
Table of Contents
आईपीएल 2026 (IPL 2026) का सीजन शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है. लेकिन रिटेंशन लिस्ट सौंपने को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। लगातार हर फ्रेंचाइजी में कुछ ना कुछ बदलाव देखने मिल रहा है। इसी बीच आईपीएल के इतिहास में तीन बार चैंपियन बनने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेस्ट फ्रेंड को हेड कोच बनाने जा रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2026 के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के किस बेस्ट फ्रेंड को अपनी टीम का हेड कोच बनने जा रही है चलिए विस्तार से उनके बारे में आपको बताते हैं।
शाहरुख खान ने किया IPL 2026 के लिए KKR के नए हेड कोच का ऐलान
आईपीएल की तीन बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2026 (IPL 2026) के सीजन से पहले बड़ा बदलाव करने जा रही है। टीम के मालिक शाहरुख खान एक बड़ा बदलाव टीम में करने जा रहे हैं और अपनी टीम का हेड कोच का ऐलान उन्होंने कर दिया है। शाहरुख खान ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेस्ट फ्रेंड को अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है।
भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हेड कोच थे, लेकिन उस सीजन के बाद उन्होंने हेड पद का को छोड़ दिया था और वह भारतीय टीम के कोच बन गए। लेकिन अब उनके बेस्ट फ्रेंड को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का नया हेड कोच बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर का लाडला होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में मिल गई जगह
Gautam Gambhir के बेस्ट फ्रेंड को बनाया KKR की टीम का हेड कोच
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब आईपीएल 2026 (IPL 2026) को ध्यान में रखते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेस्ट फ्रेंड यानी अभिषेक नायर को आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम का हेड कोच बनाने जा रही है। अभिषेक नायर इससे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ जुड़े रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बेस्ट फ्रेंड अभिषेक नायर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना हेड कोच बनने जा रही है और इस बारे में उन्हें जानकारी भी दे दी गई है। बहुत जल्द फ्रेंचाइजी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी करने वाली है।
IPL 2026: चंद्रकांत पंडित की जगह बनाया जा रहा अभिषेक नायर को कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी की बात की जाए तो आईपीएल 2025 के सीजन में चंद्रकांत पंडित केकेआर की टीम के हेड कोच थे। लेकिन उनकी कोचिंग के दौरान कोलकाता की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। अब उन्हें केकेआर की टीम से हटा दिया गया है। अभिषेक नायर अब उनकी जगह लेते हुए दिखाई देंगे।
हालांकि चंद्रकांत पंडित जब कोलकाता की टीम का हिस्सा थे तब साल 2024 में कोलकाता की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। उस वक्त टीम के मेंटर गौतम गंभीर थे और गौतम गंभीर की काफी वाह वाही भी हुई थी।
यह भी पढ़ें : भारत की जीत पड़ी फीकी, मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर 3 हफ्ते के लिए हुआ क्रिकेट से दूर