पाकिस्तान टीम में चल रहा गजब का मजाक, सिर्फ इतने घंटे के लिए चुना गया PCB का नया अध्यक्ष, हैरत में खिलाड़ी
Published - 24 Jan 2024, 11:19 AM
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) में उथल-पुथल जारी है। भारत में हुए इस टूर्नामेंट में पाक टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए। कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ तक बहुत कुछ बदला गया. इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का वकील बनेगा Pakistan Cricket Board का नया चेयरमैन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/photo1656589705-1024x768.jpeg)
दरअसल, कुछ दिन पहले जका अशरफ ने एक समिति की बैठक में घोषणा की थी कि वह तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और बोर्ड सदस्य पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चेयरमैन की कुर्सी खाली थी। ऐसे में अब बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के वकील शाह खावर को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
बुधवार यानी 24 जनवरी से शाह खावर ने आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाला है। बता दें कि शाह खावर को कार्यवाहक चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। वह यह भूमिका आगामी बोर्ड चुनाव तक ही निभाएंगे। इसके अलावा शाह खावर पीसीबी चुनाव आयुक्त (इलेक्शन कमिश्नर) के पद पर भी काम करेंगे। इस पद के लिए चुने जाने के बाद शाह खावर ने कहा,
“मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीसीबी के संरक्षक श्री अनवर-उल-हक कक्कड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी पीसीबी अध्यक्ष का चुनाव जल्द से जल्द स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कराना होगा।”
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
14 महीनों में PCB को मिला पांचवां चेयरमैन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shah-Khawar-1024x576.jpeg)
गौरतलब है कि शाह खावर (Shah Khawar) पिछले 14 महीनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पांचवें अध्यक्ष हैं। उनसे पहले रमीज राजा, नज़म सेठी, अहमद शहजाद, फारुक राणा और जका अशरफ यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लिहाज, पीसीबी (PCB) को अब तक कोई चेयरमैन नहीं मिल सका है। बता दें कि जका अशरफ के इस पद से इस्तीफा देने के बाद काफी बवाल हुआ है। इस बीच उन पर पाकिस्तान टीम को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर