WPL Auction 2023: ऑक्शन रूम में शेफाली वर्मा पर हुई पैसों की बंपर बारिश, रोहित-पंत के बीच छिड़ी जंग के बाद इस टीम ने मारी बाजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WPL Auction 2023: ऑक्शन रूम में शेफाली वर्मा पर हुई पैसों की बंपर बारिश, रोहित-पंत के बीच छिड़ी जंग के बाद इस टीम ने मारी बाजी

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) की नीलामी का का महासंग्राम मुंबई में जारी है. इस ऑक्शन मे सभी 5 फ्रेंचाइजी जैसे मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स 409 खिलाड़ियों की किस्मत पर दांव लगा रही है.

 इस ऑक्शन में कई खिलाड़ी पर जमकर पैसा बहाया जा रहा है. कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नामी खिलाड़िय़ों पर दांव खेल रही है  नीलामी में जैसे ही भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का ऑक्शन में सामने आया तो  फ्रेंचाइजियों खुलकर बोली लगाई. लेकिन अंत में दिल्ली वीमेंस टीम करोड़ों की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस ऑक्शन में वो 50 लाख रूपये का बेस प्राइस लेकर उतरी थीं.

WPL Auction 2023 में Shafali Verma को इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

INDW vs SALW 2022 INDW vs SALW 2022: Shafali Verma

भारतीय महिला टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है. उन्होंने ह पिछले कई क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.  शेफाली ने ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के रविवार को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें शेफाली ने 25 गेंद में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए थे.

इसी वजह से अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप जिताने वाली कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma)की ऊंची बोली लगाई गई. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) के पहले सीजन में ……टीम ने …..करोड़ देकर अपनी टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है. जबकि उन्होंने अपना बेस प्राइज 50 लाख रखा था. ऐसे में इस टीम की इस नीलामी को एक सफल खरीद कहा जा सकता है.

कुछ ऐसा है Shafali Verma का रिकॉर्ड

Shafali Verma

शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का रिकॉर्ड देखें तो सिर्फ 19 साल की उम्र में उनके नाम 51 टी-20 मैच में 1231 रन हैं. शेफाली का स्ट्राइक रेट 134.53 का है, के नाम टी-20 में 149 चौके और 48 छक्के हैं. वह अब सिर्फ टी-20 ही नहीं बल्कि भारत के लिए वनडे और टेस्ट भी खेल चुकी हैं. अभी तक उन्होंने 2 टेस्ट मैच,  21 वनडे मैच खेले हैं. क्योंकि उनकी उम्र कम थी, ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान सौंपी गई तो उन्होंने भारत को पहला ICC विश्व कप दिलाया.

बेस प्राइस- 50 लाख

मिलने वाली कीमत- 2.00 करोड़

खरीदने वाली टीम- दिल्ली वीमेंस टीम

शेफाली वर्मा Shafali Verma WPL 2023 WPL Auction 2023