आईसीसी महिला क्रिकेट अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 इस साल दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर खेला जा रहा है। इस विश्व कप में भारतीय टीम ने भी हिस्सा लिया है। भारत अपना पहला और विश्व कप टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेलने उतरी थी। इस मैच में भारतीय टीम की स्टार महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के बल्ले से तूफान देखने को मिला। उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजी की इतनी धुनाई की, इस बात का अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी एक वीडियो से लगा सकते हैं।
Shafali Verma ने एक ओवर में जड़े 5 चौके और 1 छक्का
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 14 जनवरी को कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में महज में मजह 18 साल की युवा सलामी बल्लेबाजी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कमाल की बल्लेबाजी कर विपक्षी गेंदबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनकी बल्लेबाजी देख मैदान में बैठे दर्शक भी भोच्चके हो गए। इस बात का अंदाजा आप वायरल हो रहे उनके एक वीडियो से लगा सकते है।
इस वीडियों में शेफाली नथाबिसेंग निनी के एक ओवर में करारे 5 चौके और एक गगनचुंबी छक्का जड़ती हुई नजर आ रही है। उन्होंने इन छक्के-चोको की मदद से उनके 1 ओवर में 26 रन बटोरे। वर्मा ने 16 गेंदो का सामना करते हुए तेज 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चोके और 1 गगन चुंबी छक्का जड़ा। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 281.25 का रहा। जो कि अपने आप में एक महारथ है।
भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और श्वेता सेहरावत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। दोनों सलामी बल्लेबाजो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 77 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं शेफाली के 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद श्वेता ने पारी को धीमा नहीं होने दिया और लगातार चौको की बरसात करती रही है।
उन्होने वर्मा के जाने के बाद अकेले ही अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई। भारत का आगाज इस विश्व कप में जीत के साथ हुआ। इंडियन टीम इस साल विश्व कप जीत कर भारत को टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया में मिली इग्लैंड के हाथो करारी हार को भुलाने का एक सुनहरा अवसर होगा।
श्वेता सहरावत ने खेला विस्फोटक पारी
शेफाली (Shafali Verma) के साथ पारी की शुरूआत करने आई सलामी बल्लेबाजी श्वेता सहरावत ने मैच जीताऊ पारी खेली। उन्होंने अपने बूते टीम इंडिया को विश्व कप के पहले मुकाबले में यादगार जीत दिलाई। शेफाली के आउट होने के बाद उनमें एक नई उर्चा देखने को मिली और लगातार विरोधी गेंदबाजो पर वार करती रही है। श्वेता ने 57 गेंदो का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके जड़े। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए श्वेता को प्लेय.र ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।