Shafali Verma: आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2022 में आज लीग स्टेज का 28वां मुकाबला हेगले ओवल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. ऐसे में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना ने टीम को ज़बरदस्त शुरुआत दी और पहली विकेट के लिए 91 रन भी जोड़े. लेकिन शेफाली इसके बाद कन्फ्यूज़ होकर रन आउट हो गई और अपना विकेट गंवा बैठी.
Shafali Verma ने कन्फ्यूज़ होकर गंवाया अपना विकेट
आपको बता दें कि शेफाली (Shafali Verma) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज अर्धशतक बना चुकी थीं और 53 रन के स्कोर पर अच्छी लय में दिख रही थी. लेकिन 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना ने शॉर्ट खेलकर 1 रन के लिए भागीं. वहीं नॉन स्ट्राइकर एंड से शेफाली वर्मा ने भी दौड़ लगाई. लेकिन वो बीच में एकदम रुक गई और फिर जब तक वो वापसी भागती तब तक विकेटकीपर के हाथ में गेंद आ चुकी थी. ऐसे में शेफाली कन्फ्यूज़ होकर रन आउट हो गई और उनकी 53 रन की शानदार पारी का भी अंत हुआ.
भारत ने दिया 275 रनों का लक्ष्य
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज आईसीसी वुमेंस वर्ल्डकप 2022 में काफी रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. भारत के लिए आज का मुकाबला "करो या मरो" का है. अगर भारत आज जीतता है तो ही वह वर्ल्डकप सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएगा. वरना भारत का विश्वकप का सफर आज ही समाप्त हो जाएगा.
ऐसे में भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाज़ी में अच्छा दमखम दिखाया. भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान मिताली राज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मंधाना ने 71, शेफाली ने 53 और मिताली ने 68 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं हरमनप्रीत कौर भी अपने अर्धशतक से सिर्फ 2 रन से चूकी. ऐसे में भारत ने स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन जड़ दिए, और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का बड़ा लक्ष्य दिया.