भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबाला 4 जुलाई को पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया की खिलाड़ियों का तूफानी अंदाज देखने को मिला. भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मामले में पुरूषों से कम नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को विस्फोटक बल्लेबाजी कर रही हैं. आप वीडियो में उनके शानदार शॉट्स देखकर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
Shafali Verma ने की विस्फोटक बल्लेबाजी
Shafali Verma completes her fourth ODI half-century in 57 balls. India need 51 runs to win. #SLvIND pic.twitter.com/DxFrCAGRbs
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 4, 2022
टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरूआत करने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा मैदान पर नजर आईं. जिन्होंने ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई करना शुरू कर दी. टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का बल्लेबाजी करने का अंदाज आपको दीवाना बना देगा, क्योंकि उन्होंने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों ओर रन बरसाए.
शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 71 गेंद में नाबाद 71 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी. 18 साल की युवा महिला बल्लेबाज के कुछ शॉट्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में वह मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट लगाती हुई नजर आ रही हैं.
टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेटों से दी करारी शिकस्त
टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबाले में श्रीलंका को 10 विकेटों से धूल चटा दी. इस मैच की जीत की स्टार रहीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा. जिन्होंने नाबाद रहते हुए शानदार पारी खेली और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. स्मृति मंधाना ने 83 गेंद में 11 चौके एवं एक 6 की मदद से 94 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं दूसरी छोर से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बल्लेबाजी में खुलकर हाथ आजमाते हुए 71 गेंद में नाबाद 71 रनों की शानदार पारी खेली.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैलसा लिया. मेजबान टीम ने निर्धारित ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. टीम के लिए निचलेक्रम में अमा कंचना ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 83 गेंद में 47 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 25.4 ओवरों में बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली.