दुबई में रविवार यानि 11 सितंबर की रात को एशिया कप के फाइनल में मेजबान श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से रौंद कर खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार की जिम्मेदारी हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने ली है। पाक टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाने वाले शादाब के लिए फील्डिंग के नजरिए से एक बुरे सपने की तरह गुजरा ऑल राउंडर ने श्रीलंका की पारी में दो महत्वपूर्ण कैच छोड़े जो की अंत में दोनों टीमों के बीच में हार का फासला तय कर गई। फाइनल मैच में हार के बाद शादाब ने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख बयां किया है।
Shadab Khan ने 2 बार गंवाया कैच का मौका
एशिया कप फाइनल के दौरान शादाब (Shadab Khan) एक ओवरथ्रो को रोकने की कोशिश में फिसल गए थे। शादाब के सिर पर लगी गेंद के चलते टीम के फिजियो को बुलाया गया। अनिवार्य जांच के बाद ऑलराउंडर अच्छी हालत में लग रहे थे। बाद में उन्होंने अपने कोटे के ओवर भी पूरे किए। हालांकि, जैसे ही पाकिस्तान ने मुकाबले को अपने पक्ष में किया, शादाब ने भानुका राजपक्षे का एक महत्वपूर्ण कैच लॉन्ग ऑन पर गिरा दिया।
श्रीलंकाई ने हवा में एक शॉट खेला लेकिन शादाब (Shadab Khan) ने गेंद को सही तरह से जज नहीं किया और उल्टे चलते करते हुए कैच को पकड़ने में विफल रहे। इसके बाद शादाब आसिफ अली से टकरा गए, जिसके परिणामस्वरूप 19वें ओवर में एक कैच छूट गया। मोहम्मद हसनैन की गेंद पर, राजपक्षे ने स्वाइप किया और शादाब, जो डीप मिडविकेट पर थे, अपनी दाईं ओर दौड़े, जबकि आसिफ लॉन्ग ऑन अपनी बाईं ओर भागे।
ट्विटर के जरिए Shadab Khan ने मांगी माफी
फील्डिंग में अपना द्वारा की गई गलतियों को शादाब खान (Shadab Khan) पाकिस्तान के हारने की सबसे बड़ी वजह मानते हैं। फाइनल की रात को ही तकरीबन 12:20 बजे उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान टीम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
कैच पकड़ने से मैच जीते जाते हैं, मुझे क्षमा करें। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी टीम को निराश किया। टीम के लिए @iNaseemShah, @HarisRauf14, @mnawaz94 सकारात्मक रहे और पूरा गेंदबाजी आक्रमण शानदार था। @iMRizwanPak ने कड़ा संघर्ष किया। पूरी टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, श्रीलंका को बधाई।
गौरतलब है कि शादाब खान (Shadab Khan) के द्वारा 2 बार कैच किए जाने के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 45 गेंदों में नाबाद 71 रनों की पारी खेली, जिसने मेजबानों को 170 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। वहीं 171 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही महज 147 पर सिमट गई।