रोहित शर्मा को रुलाने वाला पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया गदर, 10 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma को रुलाने वाला पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया गदर, 10 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक

Rohit Sharma: आईपीएल 2023 के बाद इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टी20 टूर्नामेंट का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के बीच खूब देखने को मिल रहा है. इसकी वजह इस लीग के दौरान होने वाली शानदार क्रिकेट है. इस लीग में पाकिस्तान समेत कई देशों के क्रिकेटर खेल रहे हैं.

जिसके चलते दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस लीग पर टिकी हुई हैं. इसी बीच बीते दिन एक पाकिस्तानी (Pakistan) खिलाड़ी ने मैच में बल्ले से कहर बरपा दिया. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब कुछ समय बाद एशिया कप 2023 खेला जाना है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है

Rohit Sharma के लिए खतरा बनेगा ये खिलाड़ी

shadab khan

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान (Pakistan) के उपकप्तान शादाब खान हैं। दरअसल टी20 ब्लास्ट में ग्लैमरगन और ससेक्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में ससेक्स की ओर से खेल रहे शादाब खान ने शानदार प्रदर्शन किया. उनकी बदौलत ससेक्स टीम मैच जीतने में सफल रही. इस मैच में उन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेली.

शादाब खान ने खेली तूफानी पारी

 shadab khan , t20 blast , asia cup 2023

आपको बता दें कि दाएं हाथ का पाकिस्तान (Pakistan) बल्लेबाज ससेक्स के लिए खेलते हुए महज 13 रन से अपना शतक चूक गया। इस दौरान शादाब खान ने 53 गेंदों का सामना किया और नाबाद 87 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए. यानी पारी के दौरान 50 रन सिर्फ 10 चौकों के रूप में हासिल हो गए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164 से ऊपर रहा. पारी के दौरान लगाए गए 5 छक्कों में से शादाब खान का एक छक्का भी चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, वह छक्का काफी लंबा था.

एशिया कप को लेकर शादाब खान ने साफ किया अपना प्लान

मालूम हो कि शादाब खान का यह प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब कुछ ही समय में एशिया कप 2023 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में इस शानदार प्रदर्शन के बाद शादाब खान ने एशिया कप को लेकर अपने प्लान साफ कर दिए हैं. इसके अलावा ग्लेमॉर्गन और ससेक्स के बीच मैच की बात करें तो मैच में ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए।

इसके बाद 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेमॉर्गन की टीम 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी. ससेक्स की इस जीत के हीरो पाकिस्तानी (Pakistan) ऑलराउंडर शादाब खान रहे, जिन्होंने धुआंधार नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने ही दोस्त की पीठ में घोपा छुरा, अचानक तीनों फॉर्मेट से निकाला बाहर, 15 बार रह चुका है मैन ऑफ द मैच

shadab khan asia cup 2023 t20 blast