"उर्दू बोलने पर अनपढ़ मत समझो", पाकिस्तानी टीम की इंग्लिश का मजाक उड़ाने वालों पर शादाब खान का पलटवार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"उर्दू बोलने पर अनपढ़ मत समझो", पाकिस्तानी टीम की इंग्लिश का मजाक उड़ाने वालों पर Shadab Khan का पलटवार

Shadab Khan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) सुर्खियों में बने हुए हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. फैंस भी उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

शादाब खान की एक सोशल पोस्ट की वजह से उनकी टीम के ही साथी हसन अली (Hasan Ali) फैंस के निशाने पर आ गए. उन्हें उर्दू बोलने पर जमकर  ट्रोल किया जा रहा है. जिस पर शादाब खान ने हसन अली का बचाव करते हुए फैंस को आड़े हाथ ले लिया. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरकार क्या है पूरा मामला?

Shadab Khan ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब

Shadab Khan

पाकिस्तान के सीमित ओवरों के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने 18 अगस्त को ट्विटर अपने फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ''मॉडलिंग करना बेहतर है?  मैं अपने साथियों से सीख रहा हूं''. जिसके बाद उन्ही की टीम के साथी खिलाड़ी हसन अली मजाकियां अंदाज में अपनी मात्र भाषा में कमेंट करते हुए लिखा, "मैं सदके जाऊं...वारी जाऊं, अपने यार पा, माशा अल्लाह नजर न लग जाए'.

' हसन ने अपनी मातृभाषा में शादाब की तारीफ की. जिसके बाद एक फैन को उनका ये रवैया पसंद नहीं आया. शायद फैन का कहने का मतलब था कि आप इंटरनेशनल टीम के खिलाड़ी थोड़ा प्रोफेशनल लैंग्वेज में जवाब दीजिए. उसके बाद फिर क्या था. शादाब खान ने अपने खिलाड़ी बचाव करते हुए रिट्विट में लिखा,

''मेस्सी अंग्रेजी ना बोले ठीक. विदेशी खिलाड़ी अंग्रेजी में ऐसी बात कर दे ठीक. लेकिन हम चाहकर भी नेचुरल ना रहे.  भाई मुझे तो अपनी संस्कृति में मजाक करने में कोई शर्म नहीं. अल्लाह सबको ख़ुश रखे और दूसरे की ख़ुशी भी ख़ुश रखे.''

टूटी-फूटी अंग्रेजी पर बाबर आजम का भी उड़ चुका है मजाक

अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश के चलते बुरी तरह ट्रोल हुए Babar Azam, वीडियो देख पेट पकड़कर हंसेंगे आप | Babar Azam trolled for his funny english video breaks internet - Hindi Oneindia

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है, उनकी दुनिया भारत के विराट कोहली से की जाती है. लेकिन बाबर अपनी टूटी-फूटी इंग्लिंश को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. मैच जीतने के बाद इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम बहुत रुक रुककर अंग्रेजी बोलते नजर आते हैं. पाकिस्तान  पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इस बात को स्वीकर कर चुके हैं कि उनकी इंग्लिश काफी विक है. जिसकी वजह से वह ब्रांड एंबेसडर नहीं बन सके.

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को रौंदने के लिए विराट कोहली ने आजमाया टोटका, 15 साल के करियर में पहली बार किया कुछ ऐसा

hasan ali shadab khan asia cup 2023