टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। किस्मत के भरोसे जैसे-तैसे करके पाक टीम पहले सेमीफाइनल में और फिर फाइनल में मुकाबले में प्रवेश करने में कामयाब हुई थी। टूर्नामेंट की शुरूआत से ही पाक टीम का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा था। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद उसे अगले मुकाबले में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से पटखनी खानी पड़ी। फाइनल मुकाबले में प्रवेश करने के बाद उसे इग्लैंड से भी मात मिली थी। इसी बीच लगभग एक महीने बाद हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पूर्व आर्मी जनरल जावेद बाजवा को मुंहतोड़ जवाब दिया।
जावेद बाजवा ने Shadab Khan पर कसा तंज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें पाकिस्तान के रिटायर्ड जनरल कमर जावेद बाजवा ने शिरकत की। इसी बीच वहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाडी शादाब खान भी मौजूद थे। जावेद बाजवा ने वहां बैठे हुए शादाब खान (Shadab Khan) के मजे लेना शुरू किया। उन्होंने इशारो ही इशारो में पाक टीम के जिम्बाब्वे से मिली हार का दोषी उन्हें कह दिया। जावेद बाजवा ने कहा कि, "टी20 के लिहाज से शादाब काफी अच्छे हैं, वह बढ़िया ऑलराउंडर हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच इन्होंने हरवा दिया था। छक्का मारने के बाद अगली बॉल पर हिट मारा।" जिसके जवाब में शादाब खान (Shadab Khan) ने भी उन्हें करारा जवाब दिया।
Qamar Javed Bajwa : Zimbabwe 🇿🇼 ka match bhi Shadab nay har waya.
— Thakur (@hassam_sajjad) December 7, 2022
Shadab : Sir Qudrat ka nizaam ha, mai out huwa to Final mai ponchay 😂 pic.twitter.com/sqVCyijT8I
Shadab Khan ने दिया बाजवा को करारा जवाब
शादाब खान (Shadab Khan) का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा था। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो से उन्होंने कप्तान बाबर आजम को निराश ही किया था। वहीं उनका प्रदर्शन जिम्बाब्वे के खिलाफ भी बेहद शर्मनाक साबित हुआ था। जिसके बाद जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन पर मजाक ही मजाक में तंज कसा था। फिर क्या था, शादाब ने इसके जवाब में कहा,
"कुदरत का निजाम है, मैं आउट हुआ था, तभी हम फाइनल में पहुंचे थे।'
ये सुनते ही वहां मौजूद हर एक शख्स हंसने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को करारी हार झेलनी पढ़ी थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम को किस्मत का ऐसा साथ मिला की सीधा सेमीफाइनल में एंट्री मिल गई। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद उसका मुकाबला फाइनल में इग्लैंड टीम से हुआ। पाक को इस मुकाबले में 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ ही उसका खिताब जीतने का सपना चकना चूर हो गया था।