विराट-बुमराह नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों के सामने खौफ खाते हैं शादाब खान, खुद विश्व कप से पहले किया डर का खुलासा

Published - 01 Oct 2023, 12:48 PM

इन दो भारतीय खिलाड़ियों के सामने खौफ खाते हैं Shadab Khan

Shadab Khan: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान को पाकिस्तान का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है. दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और दाएं हाथ से लेग स्पिन करने वाले शादाब ने अकेले दम पाकिस्तान को कई मैच जितावाएं हैं. विश्व कप में भी उनसे पाकिस्तान टीम को बड़ी उम्मीद है. 1 सितंबर को हैदराबाद में हुए प्रेस कांफ्रेंस में शादाब खान (Shadab Khan) ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अहम बयान दिया है.

इन दो खिलाड़ियों को बड़ा खतरा मानते हैं शादाब

Shadab Khan
Shadab Khan

प्रेस कांफ्रेंस में शादाब खान (Shadab Khan) ने भारतीय खिलाड़ियों से संबंधित सवाल पर कहा, 'मैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को काफी खतरनाक खिलाड़ी मानता हूँ. ये दोनों किसी भी समय मैच को आपसे छिन सकते हैं.' पाकिस्तान के उपकप्तान ने टीम इंडिया में अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज के रुप में भी रोहित शर्मा और कुलदीप यादव का नाम लिया.

पिछला मैच नहीं भूले Shadab Khan

Shadab Khan
Shadab Khan

भारत और पाकिस्तान की आखिरी मुलाकात एशिया कप 2023 में हुई थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने शादाब खान (Shadab Khan) को उनके पहले 2 ओवरों में जमकर धुलाई करते हुए उनकी लाइन लेंथ खराब कर दी थी. वहीं कुलदीप यादव ने उस मैच में 5 विकेट झटकते हुए भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. भारत वो मैच 228 रन से जीता था.

फॉर्म पर उठे सवाल

Shadab Khan
Shadab Khan

शादाब खान (Shadab Khan) का प्रदर्शन एशिया कप 2023 में अच्छा नहीं रहा था. गेंद और बल्ले से वे अपना प्रभाव दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. यही वजह थी कि विश्व कप टीम से उनको बाहर किए जाने की खबर भी चर्चा में थी लेकिन पीसीबी ने उनकी प्रतिभा और क्षमता तथा अनुभव को देखते हुए उन्हें सिर्फ टीम में ही नहीं रखा बल्कि उनकी उपकप्तानी भी बरकरार रखी. पाकिस्तान टीम को इस ऑलराउंडर से विश्व कप में चमकदार प्रदर्शन की उम्मीद है. बता दें कि शादाब खान ने 64 मैचों की 39 पारियों में 26.21 की औसत से 4 अर्धशतक लगाते हुए 734 रन बनाए हैं वहीं 83 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय टी 20 टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ बने कप्तान, 8 खिलाड़ियों को मिला पहला मौका