LIVE मैच के दैरान बुरी तरह बौखलाए कप्तान शादाब खान, खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, वायरल हुआ VIDEO

Published - 18 Oct 2022, 04:35 PM

LIVE मैच के दैरान बुरी तरह बौखलाए कप्तान शादाब खान, खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, वायरल हुआ VIDEO

पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच सोमवार को वार्म अप मुकबला खेला गया। इस मुकबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार मिली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि बारिश के कारण 1 ओवर की कटौती की गई। वहीं इस लक्ष्य को इग्लैंड ने 14.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मैच में निर्धारित लक्ष्य को बचाने उतरे कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों भड़कते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। आईए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला-

शादाब को आया गुस्सा

पारी का नौंवा ओवर चल रहा था। इग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटोन स्ट्राइक पर थे। शादाब खान (Shadab Khan) इस ओवर को डाल रहे थे। लियाम पहले ही शादाब (Shadab Khan) की 2 गेंदो पर 2 लगातार छक्के मारे चुके थे। लेकिन ओवर की पांचवी गेंद पर लियाम ने शॉट खेला। तभी नॉन सट्रइकर एंड पर खड़े हुए बल्लेबाज हैरी ब्रुक दौड पड़े। लेकिन लियाम रन नहीं लेना चाहते थे। उसके बाद हारिस रउफ द्वारा डायरेक्ट हिट करने के चक्कर मे गलत थ्रो हो गया। इसके बाद शादाब खान उन पर बुरी तरह भड़क जाते हैं।

हालांकि रउफ गेंद सीधे शादाब खान के हाथों में देते तो लियाम रन आउट हो सकते थे। वहीं पारी के दसवें ओवर में लियाम ने 2 बारी आसमान में गेंद उछाली लेकिन, उन दो गेंदो पर 2 लगातार कैच ड्रॉप कर दिए। पहला कैच आसिफ अली ने छोड़ा तो दूसरा कैच हसनैन से छूटा। जिसके बाद कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) का गुस्सा और ज्यादा बढ़ जाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकार की फील्डिंग के लिए पाकिस्तान को ट्रोल किया जा रहा है।

पाकिस्तान की खराब फील्डिंग

VIDEO: पाकिस्तान ने एक बार फिर दिया खराब फील्डिंग का प्रमाण...अब ट्रोल आर्मी के निशाने पर - pakistan did poor fielding in the practice match against england watch video – News18 हिंदी

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मुकबाले में पाकिस्तान की खराब फिल्डिंग से अब उसकी हर जगह आलोचना हो रही है। विकेटकीपर से लेकर गेंदबाज तक हर कोई गेंद को सही ढंग से पकड़ने में विफल रहा। कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) का गुस्सा खिलाड़ियों पर लाजमी भी है। अगर इस तरीके से पाकिस्तान फील्डिंग करता रहा तो 23 अक्टूबर को भारत से होने वाले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बाबर आजम के आराम से इस टीम का संतुलन ठीक ढंग से बैठ नहीं पा रहा है।

बल्लेबाजी में फ्लॉप पाकिस्तान

Haider Ali, Mohammad Nawaz shine as Pakistan beat New Zealand in final to win T20I tri-series - India Today

टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने वार्म अप मुकाबले के लिए आराम लिया था। जिसके बाद इस टीम की धज्जियां उड़ गई हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के आराम के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लग रहे हैं। बाबर आजम और रिजवान को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज टीम को मैच जीताने में कामयाब नही हो रहा है।

तमाम बदलाव के बाद भी पाकिस्तान टीम अपनी प्लेइंग इलेवन मजबूत नहीं कर पा रही है। विश्व कप के आने वाले वार्म मुकाबलों में पाकिस्तान ने जल्दी से बल्लेबाजी में सुधार नहीं किया तो इसका हर्जाना उसे टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकाना पड़ेगा।

Tagged:

England Cricket Team shadab khan Haris Rauf