पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला वार्म अप मैच शुक्रवार को हैदराबाद में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस बीच बुरी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
World Cup 2023: शादाब खान ने साझा किया दर्द
पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) भारतीय दौरे पर है. वह विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा है. भारत आने के बाद उनकी उनकी फूप्पो यानी (बुआ) का निधन हो गया है
. इस बात की जानकारी खुद शादाब ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी फूप्पो को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा, ''मेरे फूप्पो के निधन की खबर सुनी. कृपया अपनी दुआओं में उन्हें याद रखें''. इससे पहले मलंग अली पाकिस्तानी टीम के मैस्सयूर (मालिश वाला) हैं. जिनके भाई की निधन हो गया था
Heard the news of my phupo passing away. Please remember her in your prayers.
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) September 30, 2023
إِنَّا لِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُون
फॉर्म में नहीं है शादाब खान
शादाब खान (Shadab Khan) गेंद और बल्ले से करामात करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. विश्व में उनका फॉर्म में आना पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि शादाब बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी टीम को विकेट दिलाकर देते हैं. एशिया कप में भी देखा गया था कि उनके बल्ले से 4, 6, 3, 16 रन की पारी देखने की मिली थी. जबकि गेंदबाजी में 6 विकेट ही अपने खाते में जोड़ सकें.
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान का कार्यक्रम:
6 अक्टूबर - बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
10 अक्टूबर - बनाम श्रीलंका, हैदराबाद
14 अक्टूबर - बनाम भारत, अहमदाबाद में
20 अक्टूबर - बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु में
23 अक्टूबर- बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर - बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर - बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
4 नवंबर - बनाम न्यूजीलैंड बेंगलुरु (दिन का मैच)
11 नवंबर- बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
आईसीसी विश्व World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, एम वसीम जूनियर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी। सऊद शकील, सलमान अली आगा।