पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में मात देकर फाइनल में जगह पक्का कर ली। टीम की इस जीत के पीछे शादाब खान (Shadab Khan) रहे। उन्होंने टीम के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया। जिस वजह से टीम यह अहम मुकाबला जीतने में सफल हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 130 रनों का टारगेट दिया। जिसको बाबर एंड कंपनी ने नौ विकेट में ही हासिल कर लिया। वहीं टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शादाब खान को इनाम के तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
Shadab Khan ने टीम की रणनीति का किया खुलासा
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शादाब खान (Shadab Khan) टीम के लिए बल्ले और गेंद, दोनो से ही काफी किफायती साबित हुए। जहां उन्होंने बल्ले से 36 रन जोड़े, तो वहीं गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द मैच बने इस खिलाड़ी ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
"टूर्नामेंट अच्छा चल रहा है। हमारे पास पीएसएल और यहां खेली गई घरेलू सीरीज के कारण अनुभव है। मैंने पिच में ज्यादा अंतर नहीं देखा। यह अच्छी पिच थी। मैंने तेजतर्रार शॉट खेले और मुझे मैच खत्म करना था। नए बल्लेबाजों के लिए यह कठिन था और इसलिए मुझे अधिक समय तक खेलना चाहिए था। यहां की पिच स्पिनरों की मदद करती है। इसलिए हमने कसी हुई गेंदबाजी करने और डॉट बॉल डालने की कोशिश की।"
Shadab Khan ने नवाज की तारीफ में पढे कसीदे
शादाब खान ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज की भी जमकर तारीफ की। नवाज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,
"जब आप विकेट लेते हैं तो आप रन रेट को रोक देते हैं। अगर मैं रन नहीं देता तो नवाज विकेट लेते हैं और जब वह रन देते तो मैं विकेट लेता हूं। हम अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर लचीले हैं। नवाज और मुझे टीम की जरूरत के हिसाब से भेजा जाता है। मुझे और बाबर दोनों को लगा कि आज मुझे ऊपर भेज दिया जाना चाहिए। नवाज और मैं क्लब क्रिकेट के समय से साथ खेल रहे हैं। मैंने उन्हें हमेशा एक बल्लेबाज के रूप में देखा है। दुनिया ने अभी तक बल्ले से उनकी पूरी क्षमता नहीं देखी है। "
Shadab Khan किया मियांदाद और अफरीदी को याद
नशीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 4 गेंदों में 14 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा,
"नसीम के छक्के हमें मियांदाद और अफरीदी के आखिरी ओवर के छक्कों की याद दिलाते हैं। हमारे सभी गेंदबाज नेट्स पर काफी बल्लेबाजी करते हैं। आप कभी नहीं जानते कि कौन सा गेंदबाज आपको मैच जीतेगा उन सभी में बल्ले से आपको मैच जिताने की क्षमता है।"