Asia Cup 2022 में सिंगापुर की हुई गजब बेइज्जती, 13वीं रैंक वाली टीम ने 8 ओवर में किया काम-तमाम
Published - 25 Aug 2022, 10:02 AM

Table of Contents
एशिया कप 2022 के प्रमुख टूर्नामेंट का आगाज होने में अब महज 2 दिन बचे हैं। इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले के साथ होने जा रही है। वहीं, ग्रुप बी की टीम सिंगापुर (SGP vs KUW) का इस टूर्नामेंट में शामिल होने का सफर खत्म हो गया, जबकि कुवैत की टीम 6 विकेट से जीत हासिल करने के बाद क्वालीफायर्स के टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पांच टीमों को पहले ही टिकट मिल चुका था।
SGP vs KUW: सिंगापुर ने किया 6 विकेट से हार का सामना
दरअसल, बीते बुधवार यानी 24 अगस्त को एशिया कप 2022 का क्वालीफायर मुकाबला कुवैत और सिंगापूर (SGP vs KUW) के बीच खेला गया। जिसमें कुवैत की टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। टॉस जीतकर सिंगापूर (SGP vs KUW) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉस विजेता टीम महज 104 रन बनाने में ही सफल रही।
इनके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी पांच से ज्यादा रन नहीं बना पाया। जनक प्रकाश 29 के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं, कुवैत की तरफ से यासीन पटेल ने विस्फोटक गेंदबाजी करते हुए चार खिलाड़ियों को गेंद से आउट किया और दो खिलाड़ियों का कैच लपका। पटेल के अलावा सिराज खान ने तीन और सैयद मोनिब ने टीम के लिए दो विकेट लिए।
बल्लेबाजी में भी कुवैत टीम का रहा दबदबा
जहां गेंदबाजी में कुवैत टीम (SGP vs KUW) ने सिंगापूर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी, वहीं टीम बल्ले से भी तहलका मचाती हुई नजर आई। सिंगापुर द्वारा दिए गए टारगेट को कुवैत की टीम ने महज 7 ओवर में हासिल कर लिया। टीम के लिए सैयद मोनिब सबसे ज्यादा रन बनाने रहे। उन्होंने टीम की जीत में 10 गेंदों पर 32 रनों का अहम योगदान दिया। उनके अलावा मीत बवसर ने 17, रविजा संदरुवन ने 28 रन और एड्सन सिल्वा ने 6 रन जोड़े।
जबकि उस्मान पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और बिलाल ताहिर ने 21 रन की नाबाद पारी खेली। दूसरी बल्लेबाजी में फ्लॉप होने वाली टीम के गेंदबाजों ने थोड़ा खेल दिखाया और कुवैत के चार विकेट लिए, जिसमें से तीन विकेट विनोथ बास्करण और एक अक्षय पूरी ने लिए।
Asia Cup Qualifier प्वाइंट्स टेबल में हुए ये बदलाव
वहीं, कुवैत (SGP vs KUW) के हाथों मिली हार के बाद सिंगापुर की टीम को तगड़ा झटका लगा। टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ये टीम की लगातार तीसरे हार थी। वहीं, इस जीत के साथ कुवैत की टीम 4 अंक और नेट रन रेट +1.627 के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
जबकि दो जीत के साथ कुवैत ने अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, लेकिन हांग-कांग की टीम इस मामले में यूएई के खिलाफ खेलने के बाद 6 अंकों के साथ क्वालीफायर में शीर्ष पर पहुंच गई है। टॉप में पहुंचने के बाद हांगकांग की एशिया कप 2022 में एंट्री हो गई। जिस वजह से सिंगापुर को मात देने के बाद भी कुवैत की टीम टूर्नामेंट का टिकट नहीं हासिल कर पाई है।
Tagged:
Asia Cup 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर