ओवल टेस्ट से पहले स्टार प्लेयर पर लगे गंभीर आरोप, दर्ज की गई FIR
Published - 29 Jul 2025, 10:16 AM | Updated - 29 Jul 2025, 10:31 AM

Table of Contents
Oval Test : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की बीच आखिरी और पांचवां टेस्ट ओवल (Oval Test) में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और शुभमन गिल एंड कंपनी इंग्लैंड की सीरीज जीतने की मंशा पर पानी फेरना चाहेगी, क्योंकि इग्लैंड की टीम की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
इस बीच एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. एक खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. मारपीट के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. ऐसे में खिलाड़ी को दोषी पाए जाने पर हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिरकार क्या है यह पूरा मामला ?
Oval Test से पहले कानूनी कार्रवाई में फंसा ये खिलाड़ी
विश्व भर में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट ओवल (Oval Test) पर टिकी हैं. हर कोई इस टेस्ट का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहा है कि भारत मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज बचा पाता है या नहीं.
वहीं इस टेस्ट के शुरु होने से पहले एक क्रिकेटर मुश्किल में नजर आ रहा है. दरअसल, यह मामला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद से जुड़ा है. उन पर एक व्यक्ति से मारपीट का आरोप लगा है. वहीं अब शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
ओवल टेस्ट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, साई सुदर्शन के यार को मिली टीम में एंट्री
पुलिस ने शिकायत पर दर्ज की FIR
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कर ली है, दरअसल, तस्कीन ने अपने सिफातुर रहमान सौरव नामक दोस्त को मुलाकात के लिए बुलाया था, इस दौरान तस्कीन सौरव के बीच कहासुनी हो गई और न खिलाड़ी ने सौरव के साथ मारपीट की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रपुर मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी सज्जाद रोमान ने बताया गया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. अगर, क्रिकेटर के खिलाफ सबूत पाए जाते हैं तो उन पर कड़ा एक्शन भी लिया जाएगा.
तस्कीन अहमद ने की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
अब इस पूरे मामले पर तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से इस घटना को पेश किया जा रहा है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. घटना को पूरा उलटा करते बताया गया है. आप अफवाहों पर ध्यान ना दें. ऐसी झूठी खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आगे लिखा
"मेरा आप सबसे अनुरोध है कि, अफवाहों पर ध्यान ना दें. एक ऐसी घटना चर्चा में है, जिसमें बताया गया कि मैंने अपने बचपन के दोस्त पर हाथ उठाया. मुझे नहीं लगता कि इन झूठी खबरों से किसी को कोई फर्क पड़ना चाहिए. यह मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्त के लिए अपमानजनक है. जो भी हुआ, हमने उस बारे में बात की है. मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि असल में जो हुआ, सोशल मीडिया पर उससे उलट कहानी पेश की जा रही है."
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के बाद कोचिंग स्टाफ पर चलेगा BCCI का चाबुक, कोच गंभीर के चहेतों की होगी टीम इंडिया की छुट्टी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर