टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले राहुल द्रविड़ ने ठुकराया BCCI का यह बड़ा ऑफर, जय शाह की बात मानने से भी किया साफ़ इंकार
Published - 15 May 2024, 02:52 PM

Table of Contents
Rahul Dravid: बीसीसीआई को टीम इंडिया के नए हेड कोच कि तलाश है. इसके लिए बीसीसीआई ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा भी कर दी. मोजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है. द्रविड़ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच पद छोड़ देंगे. इसी के चलते बीसीसीआई अब नए कोच की तलाश कर रही है. बीसीसीआई ने कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं. नए कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा. हालांकि द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है, लेकिन बीसीसीआईए ने उनके लिए दरवाजे खुले रखे हैं. लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान आगे इस भूमिका के लिए किसी पर्सनल रीजन के कारण पद नहीं संभालना चाहते है.
Rahul Dravid क्यों नहीं बढ़ाना चाहते अपना कार्यकाल?
- स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह निजी कारणों से कोच के तौर पर अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाएंगे.
- राहुल ने मार्च महीने में आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा था कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.
- भारतीय क्रिकेट टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी कम से कम एक साल और कोच पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.
- यानि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप तक उन्हे ये भूमिका निभाने के लिए कहा. लेकिन द्रविड़ की बिल्कुल भी इच्छा नहीं है. वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं.
लक्ष्मण भी इच्छुक नहीं
- खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी कोच पद संभालने के इच्छुक नहीं हैं.
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पद छोड़ने के बाद लक्ष्मण के कोच बनने की उम्मीद थी.
- लक्ष्मण पिछले 3 वर्षों से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं. एशियाई खेलों के दौरान, द्रविड़ की अनुपस्थिति में, लक्ष्मण ने अस्थायी आधार पर कोच का पद संभाला.
- लक्ष्मण ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में टीम इंडिया को कोचिंग दी थी.
कौन होगा नया कोच?
- गोरतलब हो कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पद छोड़ने की तैयारी और लक्ष्मण के अनिच्छुक होने के कारण आईपीएल टीमों के मुख्य कोचों पर विचार किया जा रहा है.
- आईपीएल के मुख्य कोचों को विश्व कप के बाद अपनी उपलब्धता निर्धारित करने के लिए इस पद के लिए आवेदन करना होगा
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और लखनऊ सुपरजायंट्स के जस्टिन लैंगर दो प्रमुख नाम हैं, जो इस पद के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं
ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री की वजह से ऋषभ पंत ने किया था ये कारनामा, अश्विन के इंटरव्यू में दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें : ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा
Tagged:
team india Rahul Dravid bcci