"अब तो शर्म करो रोहित-विराट", भारत की जूनियर टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में की एंट्री, तो फैंस ने सीनियर खिलाड़ियों की उड़ाई खिल्ली

Published - 21 Jul 2023, 03:55 PM

"अब तो शर्म करो रोहित-विराट", भारत की जूनियर टीम ने Asia Cup 2023 के फाइनल में की एंट्री, तो फैंस ने...

21 जुलाई को एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेल गया, जिसमें भारतीय ए टीम और बांग्लादेश ए टीम (IND A vs BAN A) का आमना-सामना हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम के बीच हुए इस मैच में युवा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। जिसके चलते पूरी टीम की खूब वाहवाही हुई। इस बीच कुछ फैंस सीनियर टीम की खिल्ली उड़ाते नजर आए।

Emerging Asia Cup 2023 में युवा खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

21 जुलाई को एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Men’s Emerging Asia Cup 2023) के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत हुई, जबकि भारत ए और बांग्लादेश ए (IND A vs BAN A) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम में दोनों भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना हुआ। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 49.1 ओवर में 211 रन बनाए।

जवाब में भारतीय युवा गेंदबाज निशांत सिंधु और मानव सुथार की कातिलाना गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश ए टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 34.2 ओवर में 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ये दोनों गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। जहां निशांत सिंधु ने पांच विकेट झटकाई, तो वहीं मानव सुथार ने तीन विकेट ली।

इस वजह से ट्रोल हुई सीनियर टीम

इस मैच को भारत ए टीम ने 51 रन से जीता और फाइनल का टिकट हासिल किया। युवा खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से भारतीय फैंस बेहद खुश हुए उन्होंने टीम की जमकर वाहवाही की। हालांकि, कुछ प्रशंसकों ने सीनियर खिलाड़ियों को ट्रोल भी किया। जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि पिछले साल एशिया कप में भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।

Also Read: टीम इंडिया से अचानक बाहर हुए ईशान किशन, रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को स्क्वॉड में मिली एंट्री

भारत ए के Asia Cup 2023 फाइनल में पहुंच जाने के बाद सीनियर टीम हुई ट्रोल

Tagged:

ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023 ACC Men's Emerging Asia Cup 2023 Emerging Asia Cup 2023 Nishant Sindhu
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर