Virat Kohli को फॉर्म में लाने के लिए टीम सिलेक्टर्स ने तैयार किया ये बड़ा प्लान, इस सीरीज में खेलने का सुनाया फरमान!
Published - 20 Jul 2022, 07:35 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म इस समय टीम के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। हर कोई उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जब विराट कोहली अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे। इस बीच विराट को फॉर्म में वापिस लाने के लिए टीम इंडिया के सिलेक्टर्स एक अहम कदम उठाने जा रहे हैं। विराट एशिया कप से पहले ऐसी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं जिसके खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज खेले हुए 9 साल हो गए हैं।
Virat Kohli को फॉर्म में लाने के लिए टीम सिलेक्टर्स उठाएंगे ये कदम
विराट कोहली इन दिनों रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं। बल्लेबाज को इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप भी खेलना है। वहीं इंग्लैंड दौरे में भी विराट फ्लॉप ही नजर आए। ऐसे में टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉर्म में लाने के लिए जिम्बाब्वे सीरीज में भेजने का मन बना लिया है। चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया,
"उम्मीद है कि क्रिकेट से ब्रेक विराट को मानसिक रूप से तैयार होने में मदद करेगा। बिना किसी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के ये मुश्किल होगा इसलिए हम चाहते हैं कि विराट ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले। कोहली का ये पसंदीदा फॉर्मेट है और एशिया कप से उनको अपनी फॉर्म वापस पाने में ये मदद करेगा। हम टीम चयन के करीब अंतिम निर्णय लेंगे।"
9 साल से Virat Kohli ने नहीं खेली इस टीम के खिलाफ वनडे सीरीज
अगस्त के अंत में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं। साल 2015 में विराट जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेले थे। इसके अलावा विराट ने साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज खेली थी। इसके बाद से उन्होंने अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं खेली। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) को 9 साल बाद खोई हुई फॉर्म को वापस पाने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए देखा जा सकता है।
कब से शुरू होगी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज
खबरे हैं कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के सिलेक्टर्स अपनी बी-टीम भेजेंगे, जिससे सभी सीनियर प्लेयर्स को एशिया कप के लिए आराम मिल सके। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की कमान धवन के हाथों में हो सकती है। सिलेक्टर्स चाहते हैं कि विराट (Virat Kohli) भी इस सीरीज का हिस्सा बनें, लेकिन दिक्कत ये है कि इस सीरीज के तुरंत बाद भारत को एशिया कप खेलना है। इस श्रृंखला का आगाज 18 अगस्त से होगा।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर