BCCI की मनमानी की भेंट चढ़ा Team India के इस खूंखार खिलाड़ी का करियर, हुनरमंद होने के बावजूद लगातार हो रहा है नजरअंदाज

Published - 28 Oct 2024, 11:11 AM

Team India (3)

भारतीय टीम (Team India) ने क्रिकेट जगत को कई धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाकर इन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया में कुछ ऐसे क्रिकेटर भी उभरे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की, लेकिन कुछ मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन देने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऐसा ही कुछ 34 वर्षीय स्टार खिलाड़ी के साथ देखने को मिला, जिसे अचानक भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जाने लगा।

टीम इंडिया से कटा इस खूंखार खिलाड़ी पत्ता

टीम इंडिया से कटा इस खूंखार खिलाड़ी पत्ता

यहां हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। 34 वर्षीय का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। पिछले दो सालों से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति भी भुवनेश्वर कुमार को मौका देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। असीमित ओवर के बाद सीमित ओवर से भी उनका पत्ता कट गया है।

बंद हुए टीम के दरवाजे

भारत की हार का बने थे विलेन

भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले टेस्ट टीम में भुवनेश्वर कुमार को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने भारत को अपने दम पर जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसके बावजूद टेस्ट टीम में उन्हें लगातार अनदेखा किया गया। वहीं, अब नवंबर 2022 के बाद उनका टी20 और वनडे टीम से भी हुक्का-पानी बंद कर दिया। जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद भुवनेश्वर कुमार के लिए टीम के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए।

भारत की हार का बने थे विलेन

भारत की हार का बने थे विलेन

दरअसल, साल 2022 में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में कई मौके दिए गए थे, जिससे भुनने में वह नाकाम रहे। फिर जस्सी की वापसी के बाद चयनकर्ताओं ने भुवी को ड्रॉप कर दिया। हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 में वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। इन दोनों टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार टीम की हार का कारण बने। इसलिए अब उनकी टीम में वापसी नामुमकिन लग रही है। उन्होंने 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट ली है। वनडे के 121 मुकाबलों में उनके हाथ 141 विकेट लगी, जबकि 87 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह 90 विकेट झटक चुके हैं।

यह भी पढ़ें: "पिच में नहीं बल्कि...", Aakash Chopra ने बताई टीम इंडिया की कमजोरी, बताया कैसे पुणे टेस्ट में फेल हुए रोहित-विराट

यह भी पढ़ें: राहुल-जडेजा-अश्विन नहीं, बल्कि इस बल्लेबाज के लिए न्यूजीलैंड होगी आखिरी टेस्ट सीरीज, Gautam Gambhir हमेशा के लिए कर देंगे बाहर

Tagged:

indian cricket team Ajit Agarkar bhuvneshwar kumar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर