IND vs BAN: टीम इंडिया (Team India) 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी। इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। लंबे ब्रेक के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ कई स्टार खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।
लेकिन इसी बीच एक नाम ऐसा है जिसके चयन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। आलोचकों का मानना है कि ये खिलाड़ी इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी...
यह भी पढ़ेंः इन 3 खिलाड़ियों के करियर पर लगा ऐसा श्राप, टैलेंट के बावजूद टीम इंडिया में वापसी देने को राजी नहीं अगरकर
इस खिलाड़ी के चयन पर उठे सवाल
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज से लिए भारतीय टीम (Team India) में केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल किए जाने के बाद आलोचकों ने एक बार फिर उनपर निशाना साधना शुरु कर दिया है।
- लोगों का कहना है कि वह टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बन सकते हैं। क्योंकि उनकी बैटिंग अप्रोच और डिफेंसिव माइंडसेट भारतीय टीम (Team India) के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।
- हाल ही में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में इंडिया ए के लिए खेलते हुए राहुल ने पहली पारी में 111 गेदों में 37 रन और दूसरी पारी में 121 गेदों में 57 रन बनाए थे। उनकी इस धीमी गति की पारी को लेकर ही कई तरह के सवाल खड़े होने शुरु हो गए थे।
- इसके अलावा लंबे समय से केएल अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिच पर जितना समय बिता रहे हैं उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकल रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ केएल बन सकते हैं हार के विलेन
- केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वो चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में के स्क्वॉड में भी चयनकर्ताओं ने शामिल नहीं किया था।
- हालांकि दिलीप ट्रॉफी 2024 में उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला और यहां वो सिर्फ एक फिफ्टी ठोक सके। उनकी ये पारी इंडिया ए को जीत भी नहीं दिला सकी। इतना ही नहीं 57 रन की उनकी ये इनिंग बेहद धीमी रही। इसके बावजूद उन पर सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के लिए भरोसा जताया है।
- उम्मीद होगी कि केएल राहुल चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। लेकिन अगर वो फॉर्म से जूझते रहे तो टीम इंडिया के लिए हार का कारण भी बन सकते हैं।
Kl Rahul का अंतर्राष्ट्रीय करियर
- केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में हैदराबाद में खेला था। राहुल ने तब पहली पारी में 86 तो दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए थे।
- वहीं उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में क्रमश 2863, 2851 और 2265 रन बनाए हैं। टेस्ट में वह कुल 8 शतक लगा चुके हैं।
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
यह भी पढ़ेंः भारत की बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की टीम देखते हुए समझ से परे हैं कोच गंभीर के ये 3 फैसले