team india

किसी भी बल्लेबाज के लिए अपने डेब्यू मैच में शतक लगाना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। भारतीय टीम (Team India) के इतिहास में कई बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश इस शानदार शुरुआत के बावजूद कुछ खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाते हैं। आज हम आपको इस लेख में टीम इंडिया (Team India) के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिसे भारतीय चयनकर्ताओं ने दूध में मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया है।

Team India के इस खूंखार खिलाड़ी को दूध में से मक्खी की तरह किया बाहर

  • हर बल्लेबाज का सपना होता है कि वह अपने डेब्यू मैच में शतक लगाए लेकिन कुछ ही बल्लेबाज ऐसा कर पाते हैं। टीम इंडिया का एक खिलाड़ी भी यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुआ है।
  • साल 2018 में भारत के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पृथ्वी शॉ का डेब्यू मैच आज भी भारतीय फैंस के जेहन में जिंदा है। राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए उन्होंने यादगार पारी खेली।
  • कैरेबियाई गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें, जिसके दम पर वह अपना मेडन शतक जड़ पाए। 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने 134 रनों की तूफ़ानी पारी खेली।

विवादों से भरा रहा है करियर

  • इसमें कोई दोराय नहीं है कि पृथ्वी शॉ के पास तूफ़ानी बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। लेकिन कई बार विवादों से नाम जुड़ जाने की वजह से उन्हें टीम (Team India) से बाहर होना पड़ा।
  • साल 2019 में उनका नाम डोपिंग अपराध में आया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें आठ महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद वह भारतीय बोर्ड द्वारा तय किए गए फिटनेस टेस्ट के मानकों की बराबरी भी नहीं कर सके।
  • जब पृथ्वी शॉ टीम से दूर चल रहे थे तो उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक लड़की के साथ भिड़ते हुए नजर दिखाई दिए थे।

Team India के लिए किया है शानदार प्रदर्शन

  • पृथ्वी शॉ के इस रवैये को देखने के बाद कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि, एक बल्लेबाज के तौर पर वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने की क्षमता रखते हैं।
  • टीम इंडिया से चल रहे पृथ्वी शॉ डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। पिछले साल जनवरी में उन्होंने असं के खिलाफ 379 रन की तूफ़ानी पारी खेल इतिहास रच दिया था। बता दें कि भारत के लिए 12 मैच खेलते हुए वह 528 रन बना पाए हैं।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में खेलने लायक भी नहीं बचा ये खिलाड़ी, 61 खिलाड़ियों के चयन के बावजूद 4 टीमों में नहीं मिली जगह

यह भी पढ़ें: केएल राहुल नए कप्तान, डु प्लेसिस-मैक्सवेल की छुट्टी, तो विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों को RCB ने किया रिटेन