26 साल के गेंदबाज ने अर्शदीप सिंह और खलील का किया पत्ता साफ, बांग्लादेश के खिलाफ सीधे टेस्ट सीरीज का कटाया टिकट

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yash Dayal , Arshdeep Singh , team india

Arshdeep Singh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ ही एक 26 वर्षीय युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भी चुना गया है।

हैरानी वाली बात तो यह है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह और खलील अहमद के चुने जाने की संभावना थी। लेकिन BCCI ने इन दोनों को नजरअंदाज करते हुए एक नए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का चयन किया है। कौन है यह तेज गेंदबाज?

Arshdeep Singh की जगह चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

  • आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh )और खलील अहमद को मौका मिलने की संभावना थी।
  • क्योंकि हाल ही में चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इन दोनों बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों पर काफी भरोसा जताया था।
  • लेकिन चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इन दोनों पर भरोसा नहीं दिखाया, जबकि उन्होंने यश दयाल को चुना है। यश को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है।

कौन हैं यश दयाल?

  • अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh )और खलील अहमद की जगह चुने गए 26 वर्षीय तेज गेंदबाज यश दयाल को मौका दिया गया है।
  • उत्तर प्रदेश के रहने वाले यश दयाल ने 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 76 विकेट लिए हैं।
  • उन्होंने आईपीएल में 28 मैचों में 28 विकेट लिए हैं। दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और बी के बीच हुए मैच में यश दयाल ने बतौर रिप्लाई बॉलर ए टीम के लिए कुल 4 विकेट लिए थे।
  • हालांकि, यश का नाम आईपीएल 2023 में तब चर्चा में आया, जब रिंकू सिंह ने उन्हें लगातार 5 छक्के जड़े। लेकिन इस मैच के बाद जोरदार चर्चा हुई।
  • अब उन्हें इसका इनाम भारतीय टीम में एंट्री के रूप में मिला है।

घरेलू क्रिकेट में यश दयाल का प्रदर्शन

  • यश दयाल के घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने यूपी के लिए 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 76 विकेट लिए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 48 रन देकर 5 विकेट है।
  • 2018 में उन्होंने गोवा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं। यही वजह है कि बल्लेबाजों के लिए उन्हें खेलना आसान नहीं होता।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले चमका ये ओपनर बल्लेबाज, मुश्किल समय में फिफ्टी ठोक बचाई अय्यर की लाज

team india Arshdeep Singh IND vs BAN Yash Dayal