टीम इंडिया में भूले-बिसरे इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों की खुल जाती है किस्मत, नहीं तो सेलेक्टर्स पूछने को भी नहीं होते राजी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India में भूले-बिसरे इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों की खुल जाती है किस्मत, नहीं तो सेलेक्टर्स पूछने को भी नहीं होते राजी

टीम इंडिया (Team India) में लगातार तीनों प्रारूपों में बना रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ा मुश्किल होता है. लेकिन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी काफी लंबे अर्से तक भारत के लिए खेले हैं. लेकिन, हम आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें जरूरत पड़ने पर ही याद किया गया अन्यथा टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. सिलेक्टर्स नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. आइए जानते हैं उस तीन अनलकी प्लेयर्स के बारे में...

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम है. जिन्हें शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम से बाहर कर दिया जाता है. चहल को टी20 विश्व कप 2024 में चुना गया था. लेकिन, एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई.

जिसमें चयनकर्ताओं ने यगंस्टर्स को मौका दिया. मगर, युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया. जिस पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की थी. चहल अधिकांश द्विपक्षीय सीरीज से बाहर ही रहते हैं. इतना ही नहीं चहल को डेब्यू किए हुए 8 साल होने जा रहे हैं. लेकिन, अभी तक उन्हें टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल सका है.

संजू सैमसन टीम इंडिया (Team India) के उबरते बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, उनका करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. संजू के साथ एक दिक्कत हमेशा बनी रही है कि वह किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में पूरे मैच नहीं खेल सके हैं. उन्हें 1 या 2 मैच खिलाकर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

चयनकर्ताओं के साथ संजू की भी इसमें गलती रही है. जब उन्हें मौका दिया जाता है तो वह अपने आप को साबित नहीं कर पाते हैं. उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज शामिल किया गया था जिसमें संजू लगातार 2 मैचों में 0 पर आउट हो गए फिर उनके फैंस सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर संजू का ट्रेंड अभियान चलाते हैं.

भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ अच्छी फॉर्म में है. दलीप ट्रॉफी 2024 में उनके बल्ले से 2 फिफ्टी देखने को मिली. जबकि 2 पारियों में  और 6 रनों से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. गायकवाड़ लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल पाता है.

इसका कारण यह है कि वह ओपन करते हैं. भारतीय टीम में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रूप में पहले से ही मौजूद है. वहीं टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल और विराट कोहली का कब्जा है. जिसकी वजह से वह भारतीय स्क्वाड में फिट नहीं बैठ पाते हैं. इसलिए गायकवाड अंदर-बाहर होते रहते हैं.

यह भी पढ़े: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच एक और दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, समाज सेवा के लिए छोड़ा पूरा करियर

bcci team india indian cricket team Sanju Samson Yuzvendra Chahal