IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों को ODI में शामिल ना कर सेलेक्टर्स ने की गलती, एक तो माना जाता है दूसरा 'धोनी"

author-image
Alsaba Zaya
New Update
selectors did not give a chance to Sanju Samson, Hardik Pandya and Rinku Singh in IND vs SL ODI series.

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज़ जीतने का मौका गंवा चुकी है. सीरीज़ का पहला मैच टाई रहा और दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अब तक सीरीज़ में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कुल 3 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने मौका न देकर बड़ी गलती कर दी. अगर ये खिलाड़ी वनडे स्क्वाड का हिस्सा होते तो शायद भारतीय टीम का हाल कुछ ऐसा नहीं होता.

रिंकू सिंह

  • श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बने रिंकू सिंह को वनडे के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. रिंकू मध्यक्रम में रन बनाने में माहिर हैं.
  • भारत के लिए उन्होंने वनडे और टी-20 प्रारूप में अपनी प्रतिभा को साबित किया है. हालांकि सेलेक्टर्स ने उनके ऊपर भरोसा नहीं जताया और रिंकू को वनडे स्क्वाड से बाहर कर दिया.
  • रिंकू ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनकी तुलना एमएस धोनी से भी की जाती है, उन्होंने कई बार आईपीएल में ऐसे मैच फिनिश किए हैं और भारत के लिए भी खेलते हुए अहम भूमिका निभाई है. बावजूद उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज कर दिया गया.
  • रिंकू ने भारत के लिए अब तक 2 वनडे मैच में 55 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 फॉर्मेट में उनका आंकड़ा कमाल का रहा है. उन्होंने 59.71 की औसत के साथ 418 रनों को अपने नाम किया है.

संजू सैमसन

  • आईपीएल 2024 में रनों का अंबार लगाने वाले संजू को भारतीय टीम में स्थाई जगह नहीं मिल रही है. उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भी शामिल किया गया था. लेकिन अंतिम एकादश में जगह बनाने में वो खरे नहीं उतरे.
  • उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की सरज़मीं पर प्रेटियाज़ टीम के खिलाफ 114 गेंद में 108 रनों की पारी खेली थी. अपने आखिरी वनडे मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद भी संजू को वनडे टीम में शामिल नहीं करना सोचने का विषय है.
  • उन्होंने भारत के लिए अब तक 16 मैच में 56.66 की औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया. वहीं 30 टी-20 मैच में संजू ने 444 रनों को अपने नाम किया है.

हार्दिक पंड्या

  • निजी कारणों से हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका (IND vs SL)के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया. उनकी कमीं साफ तौर पर इस सीरीज़ में खली है.
  • उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिला. लेकिन अब तक केवल 25 रन के अलावा 1 ही विकेट सीरीज़ में ले पाए हैं. चयनकर्ता उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ खेलने के लिए बात कर सकते थे.
  • लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. हार्दिक ने भारत के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर हार्दिक इस सीरीज़ का हिस्सा होते तो भारतीय टीम भी बेहरीन प्रदर्शन करती. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 86 वनडे मैच में 34.01 की औसत के साथ 1769 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

hardik pandya Sanju Samson IND vs SL Rinku Singh