बचे हुए 4 टी20 मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने किया 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, गिल, तिलक, बुमराह....

Published - 30 Oct 2025, 11:44 AM

Team India

Team India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मुकाबला बारिश की भेंट चट गया था। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने की अच्छी स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन बारिश ने भारत की जीत के मनसूबों पर पानी फेर दिया।

हालांकि, पांच मैच की श्रृंखला में अभी चार मैच शेष हैं, जिसके लिए चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने जहां सूर्या को कप्तान बनाया है तो स्क्वाड में अभिषेक, गिल, तिलक और बुमराह को भी जगह दी है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों पर चीफ सेलेक्टर ने भरोसा जताया है।

सूर्या कप्तान-गिल बने Team India के उप कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम कप्तानी की भूमिका निभाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 प्रारूप का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अपनी उप कप्तानी में वह भारत को टी20 सीरीज में विजय दिलाना चाहेंगे।

इसके अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 टीम (Team India) का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बरकरार रखा है और उम्मीद है कि आगामी टी20 सीरीज में भी सूर्या ही भारत की बागडोर संभालते नजर आएंगे, जब तक कि शुभमन गिल तीनों प्रारूपों में कप्तानी संभालने लायक न हो जाए।

अभिषेक, तिलक और बुमराह को मिला मौका

कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके थे। पहली बार कंगारुओं की सरजमीं पर खेलने उतरे अभिषेक ने पहली गेंद से ही अपने बुलंद हौसले जाहिर कर दिए थे, लेकिन वह 14 गेंदों पर सिर्फ 19 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। जबकि तिलक वर्मा और बुमराह को प्लेइंग इलेवन में जगह तो मिली, लेकिन बारिश के कारण खेलने का मौका नहीं मिला।

बता दें कि, तिलक और बुमराह को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पूरे पांच मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल किया है। ऐसे में बुमराह और तिलक पूरे पांच मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि, वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया था, ताकि वह टी20 सीरीज के पांचों मैच में उपलब्ध रहें।

इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गई भारतीय टीम (Team India) में सीनियर और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिला है। जहां एक तरफ नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा जैसे युवाओं को स्क्वाड में शामिल किया गया है तो दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है।

बता दें कि, कुछ इसी तरह की टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 के खिताब पर कब्जा किया था, जब उनके सामने बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों की कड़ी परीक्षा थी। अब भारत का मिशन कंगारुओं को हराकर टी20 श्रृंखला अपने नाम करनी है, ताकि वह अपने सीरीज जीतने का विजयी अभियान जारी रख सके।

सूर्या (कप्तान), गिल, हर्षित… मेलबर्न टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोच गंभीर ने फिर किया इस खिलाड़ी को इग्नोर

कब और कहां खेले जाएंगे बाकी चार मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला गया था जो कि बारिश में धुल गया। इसके बाद दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाए। इसके बाद 2 नवंबर को बेलेरिव ओवल, होबार्ट में सीरीज का तीसरा मुकाबला आयोजित किया गया है।

जबकि पीपल फर्स्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट में चौथा मैच 6 नवंबर को होने वाला है। इसके बाद सीरीज का अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड खेला जाएगा। बता दें कि, भारतीय टीम को सीरीज के लिए अब तीन मुकाबले जीतने होंगे। ताकि वह वनडे सीरीज का हिसाब टी20 सीरीज में चुकता कर सके।

T20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

हर्षित बाहर अर्शदीप अंदर, मेलबर्न टी20 के लिए सामने आई टीम इंडिया की अंतिम-11

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है।

वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत ताकि वह टी20 सीरीज के पांचों मैच में उपलब्ध रहें।

दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।