New Update
टीम इंडिया के स्टार गेदंबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद कोई मैच नहीं खेला. पैर का ऑपरेशन होने के बाद शमी टी20 विश्व कप 2024 का भी हिस्सा नहीं बन पाए. वहीं अब पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. लेकिन, उससे पहले फैंस शमी की फिटनेस के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं. शमी कब वापसी करेंगे? इस पर सबकी निगाहें हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा खुलास कर दिया है.
Mohammed Shami की वापसी पर आया बड़ा अपडेट
- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पैर की इंजरी के बाद पूरी तरह से उबर चुके हैं. वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वह इन दिनो नेशनल क्रिकेट अकेडमी में है जहां शमी BCCI की निगरानी में पुनर्वास से गुजर रहे हैं.
- ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक शमी की वापसी को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा,
''शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है जो कि एक अच्छे संकेत हैं. 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. जिस पर उनका पूरा फोकस होगा.''
शमी को अपने आप को करना होगा साबित
- चोटिल खिलाड़ियों का टीम इंडिया में वापसी करने का एक प्रोसेस होता है. जिसके तहत ही टीम का हिस्सा बन पाते हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए भी एक चुनौती होगी कि वह अपने आप को कैसे साबित करेंगे.
- बता दें कि बांग्लादेश सीरीज के अलावा 2024-25 के घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी से होगा.
- जिसमें शमी को हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है. अगर, उन्हें गेंदबाजी में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है तो उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में खेलते हुए देखा जा सकता हैं.
वनडे विश्व कप 2023 में शमी में किया था अच्छा प्रदर्शन
- वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. भारत को दुर्भाग्यपूर्ण ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
- लेकिन, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना बेस्ट देने में कमी नहीं छोड़ी
- शमी को हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर जगह मिली थी. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से कहर मचा दिया.
- उन्होंने सबसे कम मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने का करिश्मा किया. उनकी इस शानदार गेंदबाजी चर्चा पाकिस्तान में खूब की गई.