गोल्ड कोस्ट और ब्रिसबेन टी20 के लिए चयनकर्ता अगरकर ने किया टीम इंडिया का ऐलान, 7 क्वालिटी ऑलराउंडर्स को दी जगह
Published - 04 Nov 2025, 11:31 AM | Updated - 04 Nov 2025, 11:33 AM
                          Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद 8 नवंबर को ब्रिसबेन के मैदान पर पांचवा T20 मुकाबला भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
चौथे और पांचवें T20 मुकाबले के लिए चयनकर्ता अजित अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 7 क्वालिटी ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है। चलिए आपको विस्तार से उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले के लिए Team India का हुआ ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के तीन T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीन टी20 मुकाबले में एक भारत ने जीता है और एक में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। अब भारतीय टीम (Team India) की चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले में क्या टीम है इसके लिए अजित अगरकर ने टीम का ऐलान कर दिया है।
भारत (Team India) की इस टीम में 7 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी गई है जिसमें कई अहम खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें : अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, ऑस्ट्रेलिया दौरे वाले 3 खिलाड़ी बाहर
अगरकर ने इन 7 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को दी टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले के लिए चयनकर्ता अजित अगरकर ने 7 ऑलराउंडर खिलाड़ियों में नीतीश कुमार रेड्डी,शिवम दुबे, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, हर्षित राणा, जितेश शर्मा, इन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। यह सभी खिलाड़ी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। खासतौर पर हर्षित राणा ने तो दूसरे टी20 मुकाबले में बल्ले से रन भी बनाए थे।
वहीं इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) में वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जैसे खिलाड़ियों की बात की जाए तो यह खिलाड़ी मुख्य रूप से ऑलराउंडर है जो लगातार भारतीय टीम को अपने हरफानमौला प्रदर्शन से मैच जितवाते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो टीम में शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। वहीं विकेटकीपर में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है।
इसके अलावा टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा को टीम में मौका दिया गया है।
चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया का 2026 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब और किसके साथ भिड़ेगा भारत?