जब मैदान पर ही भिड़ गए थे सहवाग-अख्तर, वीरू ने कहा-'तू बॉलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है
Published - 26 Dec 2021, 10:57 AM
सहवाग और अख्तर (Sehwag vs Akhtar) के बीच मैदान पर रोमाचंक देखने को मिलता था. क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. भारतीय टीम (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) गेंदबाज पर जरा भी रहम नहीं खाते.जब वीरेन्द्र सहवाग धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं तो उनके आगे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी बेबस नजर आते थे. सहवाग और अख्तर के बीच मैच के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी. साल 2004 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर एक मैच में वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर आमने-सामने थे. जिसमें सहवाग और अख्तर की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली.
साल 2004 में Sehwag vs Akhtar के बीच दिखी जोरदार टक्कर
सहवाग और अख्तर दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपने- अपने दोश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया हैं. जब खिलाड़ी खेल के मैदान पर अपनी टीम के लिए खेल रहा होता हैं तो उनको गोल सिर्फ टीम को जीत दिलाना होता हैं. जिसके लिए वो विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ उलझ जाते हैं. ऐसा ही कुछ साल 2004 में सहवाग और अख्तर के बीच देखने को मिला.
सहवाग की बल्लेबाजी के दौरान शोएब अख्तर जानबूझ सहवाग को परेशान कर रहे थें. अख्तर बॉलिग के दौरान अकसर बल्लेबाज से उलझ जाते थें. वो सहवाग हर गेंद के बाद कह रहे थे, 'चौका मार के दिखा, चौका मार के दिखा.' शोएब के बार-बार ऐसा कहने पर सहवाग ने भी जबरदस्त जवाब देते हुए अख्तर से कहा, कि 'तू बॉलिंग कर रहा है या भीख मांग रहा है.' वहीं जुबान से जवाब देने के बाद सहवाग ने अख्तर की इस बात का जवाब अपने बल्ले से चौका लगाकर भी दिया.
सहवाग के शानदार रिकॉर्ड्स
तूफानी बल्लेबाजी सहवाग की पहचान थी. जिसके लिए सहवाग पहचाने जाते थे. वीरेन्द्र सहवाग का क्रिकेट खलेने का अगल ही अंदाज था. वो पहली गेंद से ही आक्रामक करना शुरू कर देते थे. जिससे सामने वाला बॉलर भी उनसे खौफ खाता था. अगर वीरू के रिकॉर्ड की बात करें तो आकड़े शानदार हैं. सहवाग ने इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में साल 2011 में विस्फोटक पारी खेलते हुए सचिन की डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा था. वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 149 बॉल में 219 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे
वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे. उनका बेस्ट स्कोर 319 रहा है. वीरू ने 251 वनडे में 8273 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में वीरू का बेस्ट स्कोर 219 है. इसके अलावा 19 टी-20 मैचों में वीरू ने 394 रन बनाए, जिसमें 68 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर