'जिंदगी कितनी अनिश्चित है' KK के निधन पर शोक में डूबा क्रिकेट जगत, कुछ यूं कहा उनको आखिरी अलविदा

Published - 01 Jun 2022, 05:51 AM

KK

KK के नाम से मशहूर बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ का मंगलवार 31 मई को कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद देहांत हो गया। उनकी फेमस प्लेबैक सिंगर केके ने महज 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

उनकी अचानक मौत से जितना बड़ा झटका बॉलीवुड स्टार्स को लगा उतना ही कई क्रिकेटर्स को भी लगा। उनकी मौत से क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई। उनकी अकस्मात मौत के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हे संवेदनाएं दी। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा की जीवन बहुत ही नाजुक है।

KK की अकस्मात मौत से पूर्व सलामी बल्लेबाज को लगा बड़ा झटका

virender_sehwag

दरअसल, KK एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता गए हुए थे। उन्होंने शाम को लगभग एक घंटे के लिए दक्षिण कोलकाता के नज़रूल मंच में एक कॉलेज द्वारा आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन किया गया। कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद वह ग्रांड होटल की ओर बढ़े, जहां वह बीमार महसूस करने लगे और अपने बिस्तर पर गिर गए। जिसके बाद उन्हे जल्द से जल्द सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, वहाँ जाकर पत्य चला कि उनका देहांत हो गया है।

अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें मौत का कारण 'कार्डियक अरेस्ट' होने का संदेह है। उनकी मौत से पूरी दुनिया को बहुत बड़ा झटका लगा है। केके की मौत का दुख क्रिकेट दिग्गजों को भी हुआ। केके के निधन पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने ट्वीट किया है। सहवाग ने लिखा,

"कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बीमार पड़ने के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। जीवन कितना नाजुक है इसका एक और अनुस्मारक। उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।"

इस क्रिकेट दिग्गजों ने भी किए KK जे निधन पर ट्वीट

Yuvraj Singh on Team India Flop Show In ICC Events

वीरेंद्र सहवाग के अलावा पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि प्लेबैक सिंगर केके के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। उनके भावपूर्ण और मधुर गीत लाखों लोगों के दिलों से आसानी से जुड़ सकते थे। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले।

वहीं युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा- जीवन कितना अनिश्चित और नाजुक है! केके के निधन के बारे में दुखद समाचार। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। ओम शांति।

Tagged:

virender sahwag
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर