"Virat Kohli ने इतनी गलतियां अपने पूरे करियर में नहीं की, जितनी इस सीजन में की है"
Published - 28 May 2022, 06:48 AM

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईपीएल 2022 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। इस साल कोहली अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में थे। हालांकि युवा खिलाड़ियो के बूते आरसीबी ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाई ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि विराट अब लय में आकर बैंगलोर को पहला आईपीएल खिताब जितवाएंगे।
लेकिन ऐसा नहीं हो सका शुक्रवार की रात को आरसीबी क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से 7 विकेटों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन को लेकर उन्हें लताड़ लगाई है।
Virat Kohli के फॉर्म को लेकर वीरेंद्र सहवाग का बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 115 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट के साथ 341 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, इसके साथ ही खासकर नॉकआउट मैच में कोहली को अपने अनुभव के चलते टीम का भार कंधों पर उठाते हुए जीत सुनिश्चित करनी चाहिए थी। लेकिन एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 में कोहली क्रमश: सिर्फ 24 और 7 रनों का योगदान ही दे पाए। क्रीकबज के माध्यम से राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी का विश्लेषण करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा,
"ये वो विराट कोहली नहीं जिन्हें हम जानते हैं शायद इस सीजन ये दूसरे विराट कोहली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने इतनी गलतियां अपने पूरे करियर में नहीं की होगी जितनी उन्होंने इस सीजन में की है। जब आपके रन नहीं बन रहे होते हैं तो आप तरह-तरह की चीजें करने को देखते हैं और अलग-अलग तरीकों से आउट होते हैं। इस बार विराट कोहली हर तरीके से आउट हुए हैं।"
क्वालीफायर-2 में शर्मनाक हार के बाद बाहर हुई RCB
इसके साथ ही आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लीग स्टेज में 8 मैच जीतकर प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइनट्स को मात दी लेकिन क्वालीफायर-2 में राजस्थान ने हराकर आरसीबी के ट्रॉफी हासिल करने के सपने को चकना चूर कर दिया।
बैंगलोर ने इस मैच में टॉस हारने के बाद रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के चलते राजस्थान को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे रॉयल्स ने जोस बटलर के शतक की बदौलत बड़ी आसानी से 7 विकेट रहते अपने नाम कर लिया। अब राजस्थान रॉयल्स कल यानी रविवार को फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली है।
Tagged:
Virat Kohli Virat Kohli Latest News RR vs RCB Latest RR vs RCB 2022 RR vs RCB RR vs RCB Latest IPL 2022 Virat Kohli Latest Virat Kohli Latest Update RR vs RCB IPL 2022