हार्दिक पांड्या पर सहवाग-गावस्कर ने लगाए IPL फिक्सिंग के आरोप!, मोहित शर्मा के आखिरी ओवर को लेकर लगाई जमकर फटकार

author-image
Nishant Kumar
New Update
हार्दिक पांड्या पर सहवाग-गावस्कर ने लगाए IPL फिक्सिंग के आरोप!, मोहित शर्मा के आखिरी ओवर को लेकर लगाई जमकर फटकार

हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर आईपीएल 2023 में अपनी टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व किया और यह एक मुख्य कारण था कि गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची। लेकिन अहमदाबाद में सोमवार को आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हार्दिक को फैंस और प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर ने हार्दिक पर तीखा हमला बोला है। दोनों दिग्गजों ने हार्दिक पांड्या को कुछ ऐसा कह दिया है, जो शायद भारतीय क्रिकेटर को भी चुभ सकता है।

सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या पर लगाए गंभीर आरोप 

publive-image

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बारे में एक स्पोर्ट्स चैनल से बात की। उन्होंने मोहित शर्मा द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

"उन्होंने (मोहित शर्मा) पहली 3-4 गेंदें बिल्कुल शानदार फेंकी। फिर किसी अजीब कारण से ओवर के बीच में उनके लिए कुछ पानी भेजा गया। तभी हार्दिक आए और उनसे बात की। जब गेंदबाज उस लय में हो और अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो तो किसी को उसे कुछ नहीं कहना चाहिए था। दूर से ही अच्छी बॉलिंग बोलो। उसके पास जाना, उससे बात करना, यह सही काम नहीं था। अचानक मोहित इधर-उधर भटक गया।"

गावस्कर के इस बयान पर गौर किया जाए तो भले ही उन्होंने साफ शब्दों में हार्दिक पांड्या पर फिक्सिंग के आरोप नहीं लगाए हैं। लेकिन, उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद फैंस इस तरह के कयास लगाने लगे हैं। हालांकि

सहवाग ने कहा कि आखिरी ओवरों में गेंदबाज की एकाग्रता भंग हुई

publive-image

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी गावस्कर की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा,

"जब कोई अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और सही यॉर्कर दे रहा है तो आप उसके पास जाकर बात क्यों करेंगे? वह जानता है कि बल्लेबाज को 2 के लिए 10 चाहिए और उसे यॉर्कर के साथ टिके रहने की जरूरत है। फिर आप उसका समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? अगर मोहित रन खा रहे होते तो आप जाकर कुछ कह सकते थे। लेकिन जब गेंदबाज अपना काम कर रहा होता है तो आप जल्दी से ओवर खत्म करना चाहते हैं। यह भी हो सकता है कि कप्तान इस चिंता के साथ आए कि क्या गेंदबाज आखिरी दो गेंदों के लिए मैदान में कोई बदलाव चाहेगा. लेकिन फिर भी, अगर मैं वहां होता, तो मैं उसे परेशान नहीं करता।"

मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की 

फाइनल हारते ही फूट-फूट कर रोने लगे Mohit Sharma, तो Hardik Pandya ने गले लगाकर कराया चुप

गौरतलब हो कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की है। चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में टीम को 13 रन चाहिए थे। ऐसे में कप्तान ने गेंद मोहित शर्मा को थमाई. मोहित ने शानदार शुरुआत की और कुछ घातक यॉर्कर फेंके। टीम को आखिरी 2 गेंदों में 10 रन चाहिए थे। इसी दौरान गुजरात का एक खिलाड़ी ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आ गया और इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी मोहित शर्मा से बातचीत करते नजर आए. इसके बाद अगली दो गेंदों पर मोहित थोड़ा भटक गए। इसका फायदा उठाते हुए। जडेजा, जो स्ट्राइक पर थे, उन्होंने मैच जीतने के लिए एक चौका और एक छक्का जड़ दिया ।

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग नहीं चाहते भारत इस वजह से जीते WTC का फाइनल मैच, इस तरह का बयान देकर मचाई सनसनी

Virender Sehwag sunil gavaskar hardik pandya हार्दिक पांड्या सुनील गावस्कर वीरेंद्र सहवाग मोहित शर्मा Mohit Sharma