वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर भारतीय टीम मैनेजमेंट से अनोखे तरीके से पूछा सवाल, आप भी कहेंगे वाह
Published - 06 Aug 2018, 11:42 AM

Table of Contents
हालही भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा था कि भारतीय टीम में सहवाग जैसे बल्लेबाज की जरूरत है। आपको बता दे कि सहवाग ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए पुजारा के खेलने पर सवाल पूछा है।
टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट ने पुजारा को बैठा केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में मौका दिया था। बर्मिंघम टेस्ट में राहुल बिल्कुल फ्लॉप रहे थे।
लेकिन सवाल पूछने का तरीका बड़ा लाजवाब था। आपको बता दे कि रोम में बड़े पादरी को पोप कहा जाता हैं। वहीं भारत में मंदिरों में मौजूद पंडितों को पुजारी कहा जाता हैं और मजे की बात यह हैं कि भारत इंग्लैंड का अगला मुकाबला लॉर्ड्स में हैं। और अंग्रेजी में लॉर्ड्स का अर्थ होता हैं भगवान। अब देखे ट्वीट
सहवाग ने किया ट्वीट
Pope likely to play for England,
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 6, 2018
Should India play Pujara in the second test. ?
After all it’s Lords
सहवाग ने ट्वीट कर कहा "पोप इंग्लैंड के लिए खेलते दिख रहे हैं । क्या भारत पुजारा को ले दूसरा टेस्ट खेलेगा?" क्योंकि यह लॉर्ड्स का मैदान हैं।
हालही इंग्लैंड टीम ने किया हैं दूसरे टेस्ट में 13 खिलाड़ियों की घोषणा
बेन स्टोक्स और डेविड मलान दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह इस सीजन कॉउंटी क्रिकेट में सरे के लिए अच्छा खेल दिखा रहे पोप को मौका दिया गया हैं। जबकि क्रिस वोक्स की भी इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है।
इस पर लोगों ने गजब का रिएक्शन दिया
Wish we could bring back our God Ji as well !! pic.twitter.com/lyUQZcnUOq
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) August 6, 2018
किसी ने कहा काश हम अपने क्रिकेट के भगवान सचिन को वापस ला सके।
Check his scores against Anderson lol
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) August 6, 2018
तो रिप्लाई आया सचिन का स्कोर एंडरसन के खिलाफ देख लो।
इन सब का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट कैंसल डोंट वरी मैं हूं न
— रोहित. (@akela_hu_) August 6, 2018
किसी ने कहा परेशान न हो इन सब का आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट कैंसल।
पुजारा को न खिलाना भारत को पड़ा था मुश्किल
भारतीय गेंदबाजो ने पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मगर भारतीय बल्लेबाजों में विराट को छोड़ किसी ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन नहीं किया। विराट एक तरफ से दोनों पारियों में खड़े रहे और बाकी बल्लेबाजों को आउट होता जाता देखते रहे।
मैच के बाद विराट अपने बल्लेबाजों पर जमकर बरसे। कोई भी बल्लेबाज एक तरफ से खड़ा होकर विराट का साथ नहीं दे पाया था, ऐसे में पुजारा को न खिलाने पर काफी सवाल उठे थे। चेतेश्वर पुजारा भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।
वीरेंदर सहवाग के ट्वीट पर कुछ और रिप्लाई
Surely Pujara need to play, if he not score runs at least waste energy of England bowlers, may score 20 runs in 200 balls. 😀 and next match will not end in 3 and half day,
— Naveen chauhan (@aayucom1972) August 6, 2018
इस पर नवीन चौहान नाम के यूजर ने कहा "पुजारा को जरूर खेलना चाहिए। अगर वह रन नहीं मारते तो कम से कम इंग्लैंड के गेंदबाजों को थकाने का काम अच्छा करेंगे। उनमें यह काबिलियत हैं कि वह 200 गेंद खेल 20 रन बना सकते हैं।"
Tagged:
Virat Kohli ishant sharma virendra sehwag india vs england first test match 2018 India tour of england 2018 India vs England test series 2018