"उसे 14-15 करोड़ के ब्रैकेट में रखो", सहवाग ने की Harshal Patel को बोनस देने की अपील
Published - 26 May 2022, 01:44 PM

Harshal Patel: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग इन दिनों अपने मजेदार बयानों के चलते खूब चर्चा मे रहते हैं। हाल ही में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को लेकर फ्रेंचाइजी से खास प्रकार की गुहार लगाई है। सहवाग का मानना है कि हर्षल जिस प्रकार की गेंदबाजी कर रहे हैं उसके लिए आरसीबी को उन्हें ज्यादा बोनस देना चाहिए।
वीरेंद्र सहवाग ने की Harshal Patel की जमकर तारीफ
दरअसल, लखनऊ सुपर जाइनट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच बुधवार की रात को आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हर गेंदबाज की शामत आई हुई थी।
लेकिन इसी बीच हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर एक विकेट लिया और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के नतीजे के बाद क्रीकबज के माध्यम पर मैच का विश्लेषण करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने हर्षल पटेल की तारीफ करते हुए कहा,
"हम हमेशा इस बारे में बात करते हैं कि कैसे (राहुल) तेवतिया अपने 10 करोड़ रुपये के टैग के साथ न्याय करते हैं। क्योंकि उन्होंने अपनी टीम (गुजरात टाइटंस) के लिए मैच जीते। हर्षल का प्राइस टैग अभी भी काफी कम है, जिस तरह से उन्होंने बैंगलोर के लिए गेंदबाजी की है। उसने टीम के लिए मैच बचाए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि उसके लिए 10.75 रुपये की कीमत भी कम है। वह 14-15 करोड़ रुपये की श्रेणी में होना चाहिए।''
"Harshal Patel को आरसीबी बोनस दे सकती है" - वीरेंद्र सहवाग
हर्षल पटेल (Harshal Patel) अंत के ओवर में गेंदबाजी करते हुए बेहद किफायती रहते हैं साथ ही अपने वेरीऐशन एक चलते विकेट भी चटकाने में कामयाब होते हैं। लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया, 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ मजबूत स्थिति में थी लेकिन हर्षल के द्वारा 18वें ओवर ने मैच का रुख पलट कर रख दिया था। जिसके बारे में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा,
"वह स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट मिल रहा है और मैच बचा रहा है। कभी-कभी वह गेम के लिए टोन सेट करता है, जब वह शुरुआती ओवर फेंकता है, कम रन देता है और विकेट लेता है। इसलिए, मुझे लगता है कि वह भी इसी श्रेणी में आने का हकदार है। अब, उन्होंने क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, और शायद आरसीबी उन्हें बोनस दे सकती है।''
Tagged:
LSG vs RCB harshal patel Harshal Patel Latest News LSG vs RCB 2022 LSG vs RCB Eliminator IPL 2022