विजय शंकर की तूफानी फिफ्टी देख बदले रवि शास्त्री के सुर, 2019 के वर्ल्ड कप को याद कर दे डाला ऐसा बयान
Published - 10 Apr 2023, 12:31 PM

Table of Contents
देश में इन दिनों चारों तरफ आईपीएल 2023 की चर्चा चल रही है. अब तक इस सीजन के कुल 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब तक आईपीएल के कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन उभर कर सामने आ चुका है. बीते दिनों आईपीएल के पिछले सीजन की विनर गुजरात टाइटंस के साथ कोलकाता का मुकाबला खेला गया. इस बेहतरीन मुकाबले में कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हराया. हालांकि, इस मैच में गुजरात के खिलाड़ी विजय शंकर के शानदार प्रदर्शन को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच 2019 के वर्ल्ड कप में विजय शंकर (Vijay Shankar) के चयन को लेकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
अंबाती रायुडू के जगह विजय शंकर का हुआ था सिलेक्शन
वर्ल्ड कप 2019 के लिए इंडियन टीम के सलेक्शन के दौरान अंबाती रायुडू के जगह विजय शंकर को टीम में जगह मिली थी. हालांकि, विजय शंकर वर्ल्ड कप 2019 में कुछ खास खेल प्रदर्शन नहीं दिखा पाए. और उस दौरान वो चोटिल भी हो गए थे. ऐसे में टीम से उन्हें बाहर होना पड़ा था. जिसके बाद विजय शंकर के सिलेक्शन को लेकर लोगों ने सेलेक्टर्स पर कई सारे सवाल उठाए थे और विजय शंकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे.
वर्ल्ड कप 2019 के बाद इस खिलाड़ी को दोबारा कभी टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन बीते रविवार को हुए आईपीएल मुकाबले में इस खिलाड़ी के शानदार खेल प्रदर्शन के बाद से इंडियन टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनके वर्ल्ड कप 2019 के चयन का समर्थन किया है.
रवि शास्त्री ने विजय शंकर को लेकर कह दी बड़ी बात
कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विजय शंकर के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए शास्त्री ने कहा,
"कोलकाता का ये खिलाड़ी टैलेंट से भरा हुआ है. इसने अपने टैलेंट के दम पर 2019 के वर्ल्ड कप में सिलेक्शन पाया था. और मुझे बहुत खुशी है कि इस खिलाड़ी ने फिर से अपने शानदार खेल प्रदर्शन के साथ वापसी की है. हम सबको पता है कि विजय का ऑपरेशन हुआ था और वो एक कठिन समय से गुजर रहे हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने ऐसे समय में भी हार ना मानकर मजबूती के साथ वापसी की है".
विजय के शानदार हिटिंग को लेकर क्या बोले शास्त्री
विजय शंकर ने कोलकाता के खिलाफ अंतिम ओवर में लंबी-लंबी बाउंड्री लगाते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी. उनकी इस इनिंग को देख रवि शास्त्री काफी इंप्रेस नजर आए और तारीफ करते हुए कहा,
"सबसे सुंदर हिटिंग तो आज देखने को मिला है. विजय शंकर के लंबे हाइट के वजह से इनके पास कई बेहतरीन शॉट्स मौजूद हैं और वो काफी लंबे-लंबे शॉट्स आराम से लगा सकते हैं. ये सब देखकर मुझे अच्छा लगा. गुजरात की सबसे बड़ी ताकत यही है. अगर ये टीम अच्छी शुरुआत करती है तो इनको अच्छा अंत मिल सकता है क्योंकि इस टीम के पास आखिरी के ओवरों के लिए कई पावर हिटर मौजूद हैं.
विजय शंकर भारतीय टीम में वापसी से शायद अभी दूर हैं लेकिन आईपीएल 2023 में ऐसे ही अपने शानदार पारियों से गुजरात टाइटंस का ये खिलाड़ी फिर से राष्ट्रीय टीम में दिखाई दे सकता है."
हालांकि इस मुकाबले में एक बड़ा स्कोर करने के बाद भी गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, विजय शंकर की पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया था.
Tagged:
Ravi Shastri vijay shankar IPL 2023 GT vs KKR