VIDEO: रोहित शर्मा की डबल सेंचुरी देखकर रितिका की आंखो से छल्क पड़े आंसू, फिर रोहित ने मैदान से रितिका को किया ये इशारा

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला आज,यानि 13 दिंसबर को मोहाली क्रिकेट स्टेडिमय में खेला

author-image
NISHANT
New Update

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा अर्न्तराष्ट्रीय मुकाबला आज,यानि 13 दिंसबर को मोहाली क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों को पस्त कर दिया और जमकर चौके-छक्के बरसाए।

मोहाली में रोहित ने जड़ा डबल सेंचुरी

publive-image

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मेहमान श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन बरसाए और अपने करियर का तीसरा डबल सेचुंरी ठोक दिया। हिटमैन नाम से विश्व विख्यात रोहित शर्मा ने मात्र  153 गेंदो का सामान करते हुए 208 रनों की असाधारण पारी खेली,जिसमें 13 चौके और 12 छक्के शामिल है।

जब रितिका की आँखों से पड़ा छल्क आँसू

publive-image

publive-image

जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर का तीसरा डबल सेंचुरी जड़ा,दर्शक दीर्घा के वीआईपी कोरिडोर में बैठी उनकी वाइफ रितिका सजदेह की आखों से आँसू छलक पड़े। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को छुपा लिया, हालांकि उसके बाद खुद को संभालते हुए जमकर तालियां बजायी। वहीं रोहित शर्मा ने भी उनके इस बधाई को स्वीकार करते हुए इशारों में फ्लाईंग किस कर दिया।

देखे ये वीडियो

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/940877509037576195

13 दिसंबर को ही बनाया था रितिका को हफसफर

publive-image

आपको बता दे, रोहित शर्मा ने 13 दिंसबर को ही रितिका सजदेह के साथ शादी की थी,ऐसे में अपनी वाइफ को दिया डबल सेंचुरी का तोहफा उनके लिए सबसे खास रहा होगा,ऐसे में यह भी एक कारण हो सकता है,जिसके कारण उनके आंखों से आसूं गया हो।

दिया 393 का असंभव टारगेट

publive-image

धर्मशाला वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान श्रीलंकन टीम के खिलाफ फ्लाप रही,लेकिन इस बार उन्होंने पूरे सूद समेत वापस पा लिया।

खेले गए मोहाली वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकन गेंदबाजों को पस्त कर लिया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 68 रन बनाए,वहीं अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेलने वाले अय्यर ने भी 88 रनों का अहम योगदान दिया और श्रीलंका टीम के खिलाफ 392 रन जड़ दिया।

श्रीलकंन गेंदबजों ने लुटाए जमकर रन

publive-image

टाॅस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्यौता देना श्रीलंकन टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और भारतीय बल्लेबाजों के आगे श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज कोई खास असर छोड़ नहीं पाया। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप सबसे ज्यादा रन लुटाए,जिन्होंने 10 ओवर में 108 रन लुटाए और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके।

Rohit Sharma